मेघालय BJP चीफ बोले- मैं बीफ खाता हूं:कहा- इस पर कोई पाबंदी नहीं, पार्टी को भी मेरे खान-पान से दिक्कत नहीं

मेघालय BJP चीफ बोले- मैं बीफ खाता हूं:कहा- इस पर कोई पाबंदी नहीं; पार्टी को भी मेरे खान-पान से दिक्कत नहीं

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

शिलांग । मेघालय में BJP के प्रदेशाध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा है कि वे बीफ खाते हैं, और इससे उनकी पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है। मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होना है। इससे हफ्तेभर पहले मावरी ने न्यूज एजेंसी IANS को दिए एक इंटरव्यू में NPP से गठबंधन, गो मांस बैन और CAA जैसे मुद्दों पर बात की। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया।

क्या राज्य के 90% ईसाई भाजपा के कट्‌टर रुख को अपना लेंगे, इस पर मावरी बोले- भाजपा की सरकार को 9 साल हो चुके हैं। हमने अब तक किसी चर्च पर हमला नहीं देखा। बीफ खाने पर भी रोक नहीं है। मैं बीफ खाता हूं और मैं बीजेपी में हूं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हमें विश्वास है कि मेघालय की जनता इस बार भाजपा के साथ है।

मेघालय में भाजपा सत्ता में काबिज NPP के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, जबकि वह अभी तक इसी सरकार में सहयोगी थी।

मेघालय में भाजपा सत्ता में काबिज NPP के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, जबकि वह अभी तक इसी सरकार में सहयोगी थी।

वोटिंग से 10 दिन पहले BJP ने NPP से गठबंधन तोड़ा
मेघायल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नॉर्थ तुरा में 17 फरवरी की रैली में NPP से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि BJP अब सभी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मारवी भी उस दौरान मौजूद थे। उन्हें जनवरी 2020 में मेघालय भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।

मेघालय की करीब 90% आबादी ईसाई है। चुनाव से पहले बीफ को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बयान इन वोटर्स को साधने की कोशिश माना जा रहा है।

मेघालय की करीब 90% आबादी ईसाई है। चुनाव से पहले बीफ को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बयान इन वोटर्स को साधने की कोशिश माना जा रहा है।

पढ़िए अर्नेस्ट के इंटरव्यू की खास बातें...

  • मेघालय में हमने NPP के साथ कोई गठबंधन नहीं किया है। न हमने 2018 में ऐसा किया। हम अपने दम पर लड़ रहे हैं, और वे अपने दम पर। NPP पिछले 5 साल से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रही है। जबकि हमारी पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का रुख अपनाया है।
  • हम MDA सरकार में थे, लेकिन भाजपा के केवल दो विधायक और एक मंत्री था। मंत्रालय में हमारे पास कोई महत्वपूर्ण विभाग नहीं था। जिन विभागों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ, वे या तो NPP या उनके गठबंधन सहयोगी UDP के पास थे। हमने पिछले साल कई RTI लगाई थीं। जिसके जरिए हमें भ्रष्टाचार का पता चला। हमारे पास सारे रिकॉर्ड हैं।
  • हम लोकल लेवल पर गठबंधन छोड़ने या बनाने का फैसला नहीं ले सकते। मेघालय के हालात के बारे में वरिष्ठों को बताया जा चुका है। इस मामले में नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के अध्यक्ष या दिल्ली में पार्टी के नेताओं को इस मुद्दे पर फैसला करना चाहिए।
  • हमने सभी 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। रिजल्ट के बाद हम ऐसी पार्टियों से गठबंधन कर सकते हैं जिनके हाथ भ्रष्टाचार में न डूबे हों। हम TMC या कांग्रेस के साथ नहीं जा सकते। अभी हम ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर ध्यान दे रहे हैं।
  • कॉनराड संगमा के भ्रष्टाचार पहले ही बता चुका हूं। अगर TMC जीती है, तो राज्य में बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ होगी।

Share this story