दो से चार दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, जेल में डाल देंगे, CBI छापे पर मनीष सिसोदिया की सफाई 

Will arrest me in two to four days, put me in jail, Manish Sisodia's cleaning arrest on CBI raid

सिसोदिया ने कहा कि कल बिन बुलाए, अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता।

उसके बाद मुझे लगा कि मैं यहां (कार्यक्रम में) आऊं या नहीं आऊं।

मुझे लगा कि मैं यह काम करने के लिए हूं न कि वह जो कल करना पड़ा।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की शराब नीति सबसे अच्छी है। 

सिसोदिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ विपक्षी सरकारों को गिराने में लगे हैं।

नरेंद्र मोदी की तुलना अरविंद केजरीवाल से करते हुए सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल आम आदमी के लिए काम करते हैं, जबकि मोदी सिर्फ अमीरों के लिए काम करते हैं।  

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 
 

नई दिल्ली। दिल्ली एक्साइज स्कीम मामले में सीबीआई के छापे के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की एक्साइज स्कीम सबसे अच्छी स्कीम है। देश में यह एक उदाहरण बन सकती है। कल मेरे घर सीबीआई की रेड पड़ी थी। सारे ऑफिसर अच्छे थे। सबका व्यवहार काफी अच्छा था। उनसे मुझे कोई तकलीफ नहीं हुई। दो से चार दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, जेल में डाल देंगे। सिसोदिया ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के बीच होगा। केजरीवाल को रोकने के लिए मेरे खिलाफ सीबीआई द्वारा कार्रवाई कराई गई। 

सिसोदिया ने कहा कि कल बिन बुलाए, अनचाहे मेहमानों के बीच था, जिनके बीच रहना कोई पसंद नहीं करता। उसके बाद मुझे लगा कि मैं यहां (कार्यक्रम में) आऊं या नहीं आऊं। मुझे लगा कि मैं यह काम करने के लिए हूं न कि वह जो कल करना पड़ा। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की शराब नीति सबसे अच्छी है।

सिसोदिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ विपक्षी सरकारों को गिराने में लगे हैं। नरेंद्र मोदी की तुलना अरविंद केजरीवाल से करते हुए सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल आम आदमी के लिए काम करते हैं, जबकि मोदी सिर्फ अमीरों के लिए काम करते हैं। 

अपने खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार करते हुए सिसोदिया ने कहा कि मेरा सिर्फ इतना अपराध है कि मैं अरविंद केजरीवाल के कैबिनेट में शिक्षा मंत्री हूं। सिसोदिया ने कहा, "उनका मुद्दा शराब या आबकारी घोटाला नहीं है। उनकी समस्या अरविंद केजरीवाल हैं। मेरे खिलाफ कार्यवाही, मेरे आवास और कार्यालय पर छापेमारी, उन्हें रोकने के लिए हैं।

नई शराब नीति की आड़ में घोटाले को लेकर सीबीआई ने बड़े दावे किए
दिल्ली की नई शराब नीति की आड़ में घोटाले को लेकर सीबीआई ने बड़े दावे किए हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक, इसकी पटकथा दिल्ली नहीं, मुंबई में लिखी गई थी। इसे तैयार करने में मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व सीईओ का नाम सामने आया है।

सीबीआई ने एफआईआर में लिखा है कि मामले को साफ-सुथरा दिखाने के लिए आबकारी विभाग के रिकाॅर्ड में बड़े पैमाने पर फर्जी एंट्री की गईं, ताकि सरकारी मातहतों और निजी पक्षों को सीधे लाभ पहुंचाया जा सके। इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने करीब 12 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया।

सीबीआई की एफआईआर में दावा है कि मुंबई की मेसर्ज ओनली मच लाउडर एन एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर ने सिसोदिया के साथ मिलकर नई नीति का खाका तैयार किया था। इसमें मनोज राय, ब्रिंडको सेल्स के अमनदीप ढल और इंडो स्प्रिट ग्रुप के एमडी समीर महेंद्रू ने मदद की। 
 
यह भी पढ़ें : 

दिल्ली के एक्साइज स्कैम में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को CBI ने नामजद आरोपी बनाया

दिल्ली सरकार पर मंडरा रहा बड़ा संकट...मनीष सिसौदिया भी फंसे CBI ने छापा मारा

Share this story