उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड के साथ-साथ गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) हो रहे हैं जिसमें आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड (Uttarakhand) के साथ-साथ गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।
चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है और सुरक्ष के भारी इंतजाम किए गए हैं। आज की वोटिंग (Voting) में तीनों राज्यों की कुल 165 विधानसभा सीटों पर 1519 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यूपी में आज करीब 2.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
प्रचंड बहुमत से फिर सरकार बनाएंगेः CM योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
मतदान अवश्य करेंः
प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए: उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा की जीत के सवाल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/W975Q538oI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022
CM योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट के जरिए लोगों से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ‘दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें।
उ.प्र. विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 13, 2022
मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है।
'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें।
SP ने शिकायत के लिए जारी किए नंबर
द्वितीय चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या/अनियमितता आने पर समाजवादी कार्यकर्ता/नेता इन नंबरों पर सम्पर्क कर सूचित करें । pic.twitter.com/LfwfuDomXQ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 14, 2022
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश: राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हुआ। शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022
उन्होंने कहा, "हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे। शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे। pic.twitter.com/oinrWTXa84
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हुआ। शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया। उन्होंने कहा, “हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे। शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे।
आजम खान और उनके बेटे की किस्मत दांव परदूसरे चरण में चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे। आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि धर्म सिंह सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से मैदान में उतारा गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था। मतगणना 10 मार्च को होगी ।
UP में शाम 6 बजे तक चलेगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं। सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था। सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे।
PM मोदी की वोटिंग की अपील
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2022
मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम।
वोटिंग को लेकर 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मीउत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि 60,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की करीब 800 कंपनियां तैनात की गई हैं। 12538 में से 4,917 मतदान केंद्रों अधिक सुरक्षा रहेगी।
55 में से 20 सीटों पर दलितों का प्रभावयूपी में आज 55 सीटों में से 20 सीटों पर दलित वोटर्स का प्रभाव 20 फीसदी से ज्यादा है। इन सभी जिलों में सपा-आरएलडी (SP-RLD) की स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है। बीजेपी को इन सीटों पर किसान आंदोलन की वजह से गन्ना किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। दूसरे चरण में आज 1.8 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला और 1269 थर्ड जेंडर वोटर्स वोट डालेंगे
55 में से 20 सीटों पर दलितों का प्रभाव
यूपी में आज 55 सीटों में से 20 सीटों पर दलित वोटर्स का प्रभाव 20 फीसदी से ज्यादा है। इन सभी जिलों में सपा-आरएलडी (SP-RLD) की स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है। बीजेपी को इन सीटों पर किसान आंदोलन की वजह से गन्ना किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। दूसरे चरण में आज 1.8 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला और 1269 थर्ड जेंडर वोटर्स वोट डालेंगे।
वोटिंग को लेकर सारी तैयारी पूरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सात चरणों में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है। दूसरे चरण में राज्य के 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर) की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं ।
9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग आज
पश्चिम उत्तर प्रदेश के 9 जिलों बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में आज मतदान होगा। इन सभी जिलों के 55 सीटों में 25 से ज्यादा सीटों पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं।