उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देने का ऐलान किया

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मुंबई। उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फेसबुक लाइव में ही अपना त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें सीएम कुर्सी खोने का कोई डर नहीं है। मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी।
सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करते हुए इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
उन्होंने शिंदे गुट के गिले-शिकवों पर अपनी बात रखी और कहा कि आपको अपनी बात ठीक तरह से रखनी चाहिए थी। उद्धव ने कहा कि जिनसे धोखे की आशंका थी वे साथ रहे। उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार को धन्यवाद कहा।
कांग्रेस ने मंत्रिमंडल से बाहर निकलने की पेशकश की- उद्धव
उद्धव ठाकरे ने ये भी बताया कि स्थिति को ठीक करने के लिए कई तरह के कदम उठाने पर विचार किया जा रहा था। कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर निकलने को भी तैयार था। उद्धव के मुताबिक उन्हें स्पष्ट नहीं है कि आखिर किस बात से बागी विधायक नाराज थे।
जिनको मैने सब दिया, वो मेरे साथ नहीं- उद्धव
सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना संबोधन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी अच्छा लगता है, उसे नजर लग जाती है। उनकी तरफ से इस बात पर दुख जाहिर किया कि जो उनके अपने थे, उन्होंने ही साथ नहीं दिया, और जिन्हें शायद वे अपना नहीं मानते थे, वे अंत तक साथ खड़े रहे।
सुप्रीम कोर्ट से झटके के बाद उद्धव ठाकरे ने लोगों से बात की। उनकी तरफ से फेसबुक लाइव किया गया।