यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली : जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान से जुड़े आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया

UP ATS got a big success: Jaish-e-Mohammed and Tehreek-e-Taliban, Pakistan-linked terrorist Mohammad Nadeem arrested Suspected terrorist linked to Jaish-e-Mohammed and Tehreek-e-Taliban, Pakistan arrested

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

सहारनपुर। स्वतंत्रता दिवस से पहले यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने सहारनपुर से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को सूचना मिली थी कि पकड़े गए आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी हमले की योजना थी।उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान (TTP) से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया गया है। यूपी एटीएस (UP ATS ) की पूछताछ में आतंकी नदीम ने बताया, "उसे जैश की ओर से बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था।"

यूपी एटीएस (UP ATS) का कहना है कि सूचना मिली थी कि गांव कुंडाकलां, थाना गंगोह सहारनपुर में एक युवक जेईएम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद युवक को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसके मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। 8 अगस्त को यूपी एटीएस (UP ATS) ने नदीम और उसके भाई तैमूर को पकड़कर ले गई थी। तैमूर भी अभी यूपी एटीएस (UP ATS) की गिरफ्त में है।

जांच पड़ताल में पता चला है कि आतंकी की पाकिस्तान में दो बुआ रहती हैं। यह रिश्तेदारी की आड़ में ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान जाना चाहता था। नदीम के पांच भाई और दो बहनें हैं। पढ़ा-लिखा नहीं है। पूरा परिवार किसान है। नदीम मूलरूप से सरसावा के गांव ढिक्का कला का रहने वाला है। उसके पास 50 बीघा कृषि भूमि है।

सीरिया और अफगानिस्तान जाने की थी प्लानिंग
यूपी एटीएस (UP ATS) के अधिकारी ने बताया, "आतंकी मोहम्मद नदीम तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठन के सैफुल्ला (पाकिस्तानी) से फिदायीन हमले की तैयारी करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए ट्रेनिंग ले रहा था।"

उन्होंने बताया, "वह किसी सरकारी भवन या पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला करने की फिराक में था। नदीम को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे। वह मिस्र के जरिए सीरिया और अफगानिस्तान जाने की भी योजना बना रहा था।"

मोबाइल से मिले अहम सुराग
यूपी एटीएस (UP ATS) की पूछताछ में पता चला कि नदीम जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान (TTP) की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। आतंकी के मोबाइल से एक पीडीएफ (PDF) भी मिला है, जिसका शीर्षक एक्सप्लोसिव कोर्स फिदायी फोर्स (Explosive Course Fidae Force) है। उसके फोन से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (JEM) और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों के साथ चैट के अलावा वॉयस मैसेज भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में अज्ञात बंदूकधारी आतंकवादियों ने एक गैर-स्थानीय मजदूर की गोली मारकर हत्या की

Share this story