मुंबई में एक बार फिर से 26/11 जैसा हमला करने की धमकी : पाकिस्तानी नंबर से आया वॉट्सएप मैसेज, कहा- 6 लोग करेंगे हमला

Threats to attack Mumbai once again like 26/11: Threat from Pakistan, said - 6 people will attack

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 
 

मुंबई। मायानगरी मुंबई में एक बार फिर से 26/11 जैसा हमला करने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से शुक्रवार रात वॉट्सऐप मैसेज मिला। इसमें कहा गया है कि अगर लोकेशन ट्रेस की गई तो वह भारत के बाहर की मिलेगी और धमाका मुंबई में होगा।

धमकी में कहा गया है कि 6 लोग भारत में, जो इस काम को अंजाम देंगे। जिस नंबर से यह मैसेज किया गया है वह पाकिस्तान का है। मैसेज में उदयपुर कांड का भी जिक्र है। धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


इस मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि अगला हमला भारी हथियारों से लैस 6 पाकिस्तानी चरमपंथियों द्वारा शहर में 26/11 के आतंकी हमलों की यादें ताजा कर देगा। धमकी मिलने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार को खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए।

  पुलिस को यह मैसेज भेजा गया....

दो संदिग्ध बोट से रायगढ़ में मिली थी AK 47
बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ था। यहां दो संदिग्ध बोट से एके-47 रायफल और विस्फोटक बरामद हुआ था। इन नावों पर जिलेटिन की छड़ें के अलावा राइफल और कारतूस भी मिले थे।

क्या हुआ था मनहूस 26/11 को जानिए ?
26 नवबंर 2008 की रात पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर के 10 आतंकवादी भारत में घुस गए। दो आतंकियों ने दक्षिणी मुंबई के कोलाबा में स्थित लियोपोल्ड कैफे को निशाना बनाया, दो आतंकियों ने नरीमन हाउस, तो वहीं बाकी आतंकी दो-दो की टोली में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, होटल ट्राइडेंट ओबरॉय और ताज होटल की तरफ बढ़ गए। आतंकियों ने ताज होटल में चार दिनों तक कब्जा जमाए रखा। सबसे ज्यादा नुकसान भी यहीं हुआ था।

हमले में करीब देश और विदेश के 237 लोगों मारे गए, जबकि 300 लोग घायल हो गए थे। हमले में 8 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे। देश के इतिहास में 26/11 मुंबई हमला सबसे भयावह आतंकी हमला था। 

यह भी पढ़ें : दिल्ली के एक्साइज स्कैम में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को CBI ने नामजद आरोपी बनाया

Share this story