भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 67,597 नए मामले , 1,80,456 रिकवरी हुईं और 1,188 लोगों की कोरोना से मौत

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
कुल मामले: 4,23,39,611
सक्रिय मामले: 9,94,891
कुल रिकवरी: 4,08,40,658
कुल मौतें: 5,04,062
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,21,72,615
नयी दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर अब पहले से कम हो गया है। करीब एक महीने के बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 67,597 नए कोरोना केस (Corona case) आए और 1188 संक्रमितों की जान चली गई। जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए थे और 896 लोगों की जान गई थी। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना (Recovery rate) से ठीक भी हुए हैं यानी कि एक लाख 14 हजार एक्टिव केस (Active Case) कम हो गए।
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 10 लाख से कम है। कुल 9 लाख 94 हजार 891 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
जानें क्या है आज का रिकवरी और डेथ रेट
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96.19 फीसदी है। एक्टिव केस 2.62 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 55 लाख से ज्यादा कोरोना खुराक लगी हैं। देश में अबतक 170 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना के 1,151 नए मामले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,151 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 2.62 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, नये मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,45,084 तक पहुंच गई और अब तक 25,998 मरीज इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। वहीं कल कोरोना के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 5,02,874 तक पहुंच गया था। 895 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। हालांकि इसमें 378 मौतों का केरल का बैकलॉग भी शामिल है। सक्रिय मामले घटकर 11,08,938 हो गए थे। सक्रिय मामलों में इस दौरान 1,16,073 की कमी दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें :