काली की डायरेक्टर ने हद पार की अब आराध्य शिव-पार्वती की पोस्ट डाली , भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल बोली- धैर्य की परीक्षा ना लें

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर अभी विवाद थमा भी नहीं था। इसी बीच इस डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने ट्विटर पर एक और विवादित पोस्ट कर दी है। उनकी पोस्ट में कुछ लोग शिव-पार्वती के गेटअप में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना ने इस पोस्ट में यह जिक्र नहीं किया है कि फोटो उनकी फिल्म से जुड़ा है या किसी और जगह का है। उन्होंने पोस्ट में केवल elsewhere लिखा यानी कहीं और।
BJP payrolled troll army have no idea about how folk theatre artists chill post their performances.This is not from my film.This is from everyday rural India that these sangh parivars want to destroy with their relentless hate & religious bigotry. Hindutva can never become India. https://t.co/ZsYkDbfJhK
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
भाजपा सांसद रवि किशन ने सोशल मिडिया पर लिखा-
आप मानसिक रूप से बीमार हो चुकी हैं, आपको इलाज की जरूरत है।
Mentally sick hatred made u (left mind set Hindu hater )u badly need rehab .. https://t.co/DIRflo60mk
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 7, 2022
भाजपा एमएलए (MLA) अग्निमित्रा पॉल बोली- धैर्य की परीक्षा ना लें
लीना के ट्वीट पर आसनसोल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा- ये बंगाल का एक आर्ट है, जिसे बहुरूपी कहते हैं हम। मगर इसकी तस्वीर शेयर कर जिस तरह आप धार्मिक भावनाएं भड़का रही हैं, वो सही नहीं है। हमारी धैर्य की परीक्षा ना लें। हमारी सहनशीलता को कमजोरी ना समझो।
This is called BOHURUPI an art form in the villages of BENGAL
— Agnimitra Paul BJP (@paulagnimitra1) July 7, 2022
We see them as ACTORS and not REAL GODS
Are you playing with the RELIGIOUS SENTIMENTS of HINDUS just to promote your FILM??
Don’t test our PATIENCE
Don’t underestimate our TOLERANCE as WEAKNESS https://t.co/CGt2fhml85
5 दिन से देवी काली के पोस्टर पर विवाद जारी
लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर 2 जुलाई से विवाद चल रहा है। दरअसल, लीना ने कनाडा के टोरेंटो में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर किया था। जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
'काली' के पोस्टर को लेकर विवादों में घिरीं लीना की पूरी कहानी
पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया है। 2 जुलाई को इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। कई यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।
फिल्ममेकर लीना पर अब तक 4 राज्यों में FIR
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ काली पोस्टर को लेकर अब तक चार राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में FIR दर्ज हो चुकी है। सभी FIR में लीना के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर से धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। अब तक UP के लखनऊ, गोंडा और लखीमपुर के साथ मध्यप्रदेश के रतलाम और बिहार के मुजफ्फरपुर में लीना पर केस दर्ज किया गया है।