केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए बढ़ाया

Central government extended the Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana for six months

Newspoint24/संवाददाता/एजेंसी इनपुट के साथ
 
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। सितंबर 2022 तक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। 

अपने ट्वीट में नरेंद्र मोदी ने लिखा 'भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।'


 मार्च 2020 में शुरू हुई थी योजना
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ देश के 80  करोड़ से अधिक लोग उठा रहे हैं। इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मुफ्त दिया जाता है। साल 2020 से केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इस योजना की घोषणा मार्च 2020 में की गई थी। शुरू में यह योजना अप्रैल-जून 2020 तक के लिए थी। बाद में इसे 30 नवंबर 2021 फिर 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया था।

यह भी पढ़ें :  योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला : मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए और आगे बढ़ाया गया

Share this story