ज्ञानवापी में तीसरे दिन का सर्वे पूरा:  बाबा मिल गए ...  कुएं में मिला शिवलिंग, अब 15 फीट ऊंचे मलबे के जांच की मांग

Survey of the third day completed in Gyanvapi: Baba has been found, Shivling found in the well, now demand for investigation of 15 feet high debris

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ


वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का अदालत द्वारा अनिवार्य वीडियोग्राफी सर्वेक्षण आज, 16 मई को पूरा हो गया । कल रविवार को लगभग 65 प्रतिशत अभ्यास पूरा हो गया था।

सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के सोहनलाल बाहर आए तो उन्होंने बड़ा दावा किया। सोहनलाल ने कहा- बाबा मिल गए। जिन खोजा तिन पाइयां। तो समझिए, जो कुछ खोजा जा रहा था, उससे कहीं अधिक मिला है। इसके बाद पश्चिमी दीवार के पास जो 75 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचा मलबा अब हमारा अगला कदम है। डॉ. सोहनलाल शृंगार गौरी प्रकरण की पांचों वादिनी के पैरोकार हैं।

वकील विष्णु जैन

वहीं वकील विष्णु जैन ने आजतक/इंडिया टुडे टीवी को फोन पर बताया कि कुएं के अंदर एक शिवलिंग मिला है। उन्होंने कहा कि वह इसकी सुरक्षा के लिए सिविल कोर्ट जाएंगे।

कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी के सर्वे के लिए मौके पर पहुंचने पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद इस समय कानूनी लड़ाई का सामना कर रही है। वाराणसी की एक अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ज्ञानवापी मस्जिद की संरचना की जांच करने का निर्देश दिया है।

मस्जिद परिसर में पूजा के हिंदू प्रतीकों की मौजूदगी के दावों के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया गया है।

दिल्ली की पांच महिलाएं - राखी सिंह, लक्ष्मी देवी, सीता साहू और अन्य ने 18 अप्रैल, 2021 को अपनी याचिका के साथ अदालत का रुख किया, जिसमें इसकी बाहरी दीवारों पर हिंदू देवताओं की मूर्तियों के सामने दैनिक प्रार्थना की अनुमति मांगी गई थी। उन्होंने विरोधियों को मूर्तियों को कोई नुकसान पहुंचाने से रोकने की भी मांग की।

मंगलवार को कोर्ट में सौंपी जानी है रिपोर्ट
17 मई, यानी मंगलवार को सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में सौंपी जानी है। अब तक के सर्वे में जो कुछ मिला है एडवोकेट कमिश्ननर अजय मिश्र इसकी रिपोर्ट बनाएंगे। सर्वे में जो भी वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी हुई है उसकी चिप परिसर के बाहर निकलने से पहले ही अफसरों को सौंप दी जाती थी, ताकि उसके लीक होने का संभावना न हो। ज्ञानवापी विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सुनवाई है। एक विवाद से जुड़ी 3-3 याचिकाएं दाखिल हैं। 6 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें : 

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे : 12 लेयर की सिक्योरिटी में सच तलाशने में जुटी 52 लोगों की टीम 17 मई को असलियत दुनिया के सामने आएगी

Share this story