महाराष्ट्र में सत्ता सुंदरी के लिये संघर्ष  : क्लाइमेक्स निकट आ गया... 30 जून को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट 

Struggle for power beauty in Maharashtra: Climax draws near... Floor test in Assembly on July 30

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार के खिलाफ शक्ति परीक्षण के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंचेंगे।

राजभवन की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है कि फ्लोर टेस्ट गुरुवार को होना है, हालांकि 30 जून को फ्लोर टेस्ट होने संबंधी राज्यपाल का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 
मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के सामने आखिरकार फ्लोर टेस्ट की चुनौती आ ही गई। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को दी थी। उसके बाद कोश्यारी ने गुरुवार सुबह विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया।

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ बुधवार को रेडिसन ब्लू होटल से कामाख्या मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों की शांति और समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की थी।

फ्लोर टेस्ट की मांग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी शिवसेना
इस बीच इसलिए ही शिवसेना ने साफ कर दिया है कि फ्लोर टेस्ट की मांग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। राउत ने फ्लोर टेस्ट की मांग को गैरकानूनी बताया। वह बोले कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का मामला अभी पेंडिंग है। 

संजय राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी और राज्यपाल मिलकर संविधान से खिलवाड़ कर रहे हैं।  हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे। 

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार के खिलाफ शक्ति परीक्षण के लिए गुरुवार को मुंबई पहुंचेंगे। राजभवन की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है कि फ्लोर टेस्ट गुरुवार को होना है, हालांकि 30 जून को फ्लोर टेस्ट होने संबंधी राज्यपाल का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

फ्लोर टेस्ट 11 बजे सुबह शुरू होगा

राज्यपाल ने कहा कि 30 जुलाई यानी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा। यह 11 बजे सुबह शुरू होगा और किसी भी हालत में 5 बजे से पहले इसे पूरा कर लिया जाए। इस बीच, गुवाहाटी में 39 शिवसेना विधायकों के साथ बैठे एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि वे आज मुंबई रवाना होंगे। शिंदे विधायकों के साथ कामाख्या देवी दर्शन के लिए गए थे और मुंबई जाने के सवाल पर मीडिया को जवाब दे रहे थे।

राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा ...

पहले प्वाइंट में राज्यपाल ने लिखा कि महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति अच्छी नहीं है। कहा गया कि मीडिया में दिखाया जा रहा है कि शिवसेना के 39 विधायक महा विकास अघाड़ी सरकार का साथ छोड़ने की बात कह चुके हैं।

दूसरे प्वाइंट में बताया गया कि मंगलवार को राज्य के सात निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखा था। इसमें बताया गया था कि उन्होंने उद्धव सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है और राज्य में फ्लोर टेस्ट करवाया जाना चाहिए।

राज्यपाल ने यह भी बताया था कि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस राजभवन में आकर उनसे मिले थे। उन्होंने भी दावा किया था कि मौजूदा सरकार बहुमत खो चुकी है, इसलिए फ्लोर टेस्ट कराया जाना चाहिए।

भगत सिंह कोश्यारी ने अपने पत्र में महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में हुई हिंसा का भी जिक्र किया। लिखा गया कि बागी विधायकों के दफ्तर आदि पर हमला किया गया और परिवार को धमकियां दी गईं।

लिखा गया कि 30 जून को सुबह 11 बजे विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा. फिर शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कर लिया जाएगा। कहा गया कि सत्र को किसी भी कारण से स्थगित नहीं किया जा सकेगा और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।

बताया जा रहा है कि बागी विधायकों को गुवाहाटी से अब गोवा ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहां से जरूरत पड़ने उन्हें मुंबई लाया जाएगा। इसके लिए गोवा के ताज कन्वेंशन होटल में 71 कमरे भी बुक किए गए हैं।

 यह भी पढ़ें : बागी विधायकों को सुप्रीम मोहलत: अगली सुनवाई 11 जुलाई को, विधायकों और उनकी फैमिली को सुरक्षा देने के निर्देश

Share this story