मल्लिकार्जुन खड़गे की नई टीम में शशि थरूर को जगह नहीं,  47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया 

 मल्लिकार्जुन खड़गे की नई टीम में शशि थरूर को जगह नहीं,  47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया

खड़गे की अध्यक्षता में गठित यह अंतरिम समिति तब तक के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की जगह लेगा, जब तक कि पार्टी के पूर्ण सत्र में खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि के बाद एक नई सीडब्ल्यूसी नहीं बनती ।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस समिति में पिछली सीडब्ल्यूसी के ज्यादातर सदस्यों को बरकरार रखा गया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को इसमें जगह नहीं दी गई है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 
नई दिल्ली । मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालते ही बड़ा कदम उठाया है । उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी को भंग करते हुए उसकी जगह 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया है । इस समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी शामिल किया गया है।

खड़गे की अध्यक्षता में गठित यह अंतरिम समिति तब तक के लिए कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की जगह लेगा, जब तक कि पार्टी के पूर्ण सत्र में खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि के बाद एक नई सीडब्ल्यूसी नहीं बनती । यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस समिति में पिछली सीडब्ल्यूसी के ज्यादातर सदस्यों को बरकरार रखा गया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को इसमें जगह नहीं दी गई है।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) से मिली सूचना के अनुसार, समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह शामिल हैं । वेणुगोपाल ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद 15 (बी) के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने संचालन समिति का गठन किया है, जो कांग्रेस कार्य समिति के स्थान पर कार्य करेगी ।’

सीडब्ल्यूसी कांग्रेस का निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है और संचालन समिति अब पार्टी के पूर्ण सत्र में खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि तक सभी निर्णय लेगी, जिसमें सभी प्रदेश कांग्रेस समिति प्रतिनिधि शामिल होंगे । यह सत्र अगले साल मार्च में होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कांग्रेस में 50% पद युवाओं को

 

 

Share this story