सत्येंद्र जैन की मुसीबत बढ़ी : छापेमारी में 2.82 करोड़ नगद और 133 गोल्ड बिस्किट और सोने के सिक्के बरामद

Satyendra Jain's trouble increased: 2.82 crore cash and 133 gold biscuits and gold coins recovered in the raid

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ

 

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबत बढ़ती जा रही है। सोमवार को उनके व उनके सहयोगियों के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापामारी की। इस दौरान छापेमारी में 2.82 करोड़ नगद और 133 गोल्ड बिस्किट और सोने के सिक्के बरामद हुए। इनका वजन 1.80 किलोग्राम है। प्रवर्तन निदेशालय ने सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी के दिल्ली गुरुग्राम में बने 7 ठिकानों पर 6 जून को छापा मारा था। सुबह 7 बजे से लेकर देर रात तक चली छापेमारी में यह कैश और सोना मिला। जैन को पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने अरेस्ट किया था, वे 9 जून तक हिरासत में हैं।

ईडी की टीम ने सोमवार को जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी की टीम ने सुबह-सुबह ही ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी थी। ईडी की छापेमारी मंगलवार सुबह भी जारी रही थी। इसी छापेमारी के दौरान कैश और गोल्ड बरामद किया गया है।

दिनभर चली यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई थी। इस बरामदगी के बाद दिल्ली सरकार और मुख्य विपक्षी भाजपा में घमासान बढ़ गया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएम केजरीवाल इन्हें (सत्येंद्र जैन) पद्मश्री देने की बात कर रहे थे। केजरीवाल के हिसाब से ये ईमानदार हैं। सत्येंद्र जैन का भ्रष्टाचार सिर्फ झलक है। असली चेहरा तो कोई और है।

बयानबाजी जारी आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर हमलावर
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर हमलावर हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी भाजपा पर कई बार निशाना साध चुके हैं। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकर ने विश्व स्तर पर हो रही अपनी किरकिरी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के यहां छापा डलवाया है।

वहीं, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य नेता दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से बौखलाकर बयानबाजी कर रहे हैं। खुद को ईमानदार कहने वाले अरविंद केजरीवाल को ईडी को अपना काम करने देना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ के अलीगंज, उन्नाव के नवाबगंज सहित कर्नाटक में भी 4 जगहों पर स्थित RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी 

Share this story