बयान पर बवाल : प्रयागराज में स्थिति तनावपूर्ण , जुमे की नवाज के बाद पुलिस पर देशी बमों से हमला, आगजनी , डीएम , एसएसपी को लगी चोट

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष है। जुमे की नमाज के बाद देशभर के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है। इस क्रम में तेलंगाना, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और हावड़ा के साथ ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, लखनऊ और प्रयागराज में भी प्रदर्शन जारी है।
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न हो और यदि ऐसा होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाए।
Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ
लखनऊ। यूपी के कई जिलों में जुमे की नवाज के बाद प्रदर्शन किया जा रहा है। कई जगह सिर्फ नारेबाजी हो रही है तो प्रयागराज में स्थिति तनावपूर्ण है। हालांकि पूरे प्रदेश में जुमे को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा के बाद आज शुक्रवार को जुमे की पहली नमाज के बाद प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर में नमाजियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रयागराज में हुए पथराव में डीएम-एसएसपी घायल हुए हैं और एसपी की गाड़ी टूट गई है। सड़कों पर आगजनी की जा रही है। हालात इतने बिगड़ गए कि एडीजी को बंदूक उठानी पड़ी। अर्धसैनिक बलों में भी कुछ घायल हुए हैं। प्रयागराज में पथराव के दौरान डीएम संजय कुमार खत्री और एसएसपी अजय कुमार को पत्थर लगा।
प्रयागराज में अटाला चौराहे के पास लगातार पथराव पीएसी (PAC) की वैन जलाई गई
प्रयागराज में अटाला इलाके में प्रदर्शनकारियों ने आरएएफ की गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की। डीएम ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं। हालात काबू पाने के लिए लाठीचार्ज का आदेश दिया गया। पुलिस ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए बल का प्रयोग किया।
अटाला रोड से उपद्रवीयों खदेड़े जाने से वे नुरुल्लाह रोड के आसपास के इलाके में पहुंच गए । नुरुल्लाह रोड पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही आरएएफ ने रबर बुलेट का भी इस्तेमाल किया गया । हालात पर काबू पाने के लिए प्रयागराज में अतिरिक्त पुलिस भेजी जा रही है।
प्रयागराज में पीएसी की एक गाड़ी में लगाई गई आग
(प्रयागराज में मुस्तफा कॉम्प्लेक्स के पास जमकर पत्थरबाजी करने के साथ ही दंगाइयों ने पीएसी की वैन में आग लगाई )
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद शुरू हुए बवाल में प्रदर्शनकारियों ने पीएसी की एक गाड़ी में भी आग लगा दी गई है। वाटर कैनन मशीन ने पानी की बौछार कर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। साथ ही हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस भेजी जा रही है।
प्रयागराज में पुलिस पर देशी बमों से हमला, आगजनी
प्रयागराज के अटाला इलाके में भड़की हिंसा में हमलावरों ने देशी बमों से पुलिस पर हमला किया है। साथ ही भीड़ ने सड़कों पर आगजनी की है। सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई है और उन्हें आग के हवाले भी कर दिया है।
(प्रयागराज में बवाल के बाद प्रदर्शनकारियों ने बाइक में आग लगाई)
प्रयागराज में हुए पथराव में एसएसपी को लगा पत्थर
प्रयागराज के अटाला इलाके में प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों को पत्थरबाजी के दौरान पत्थर लगे हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान एसएसपी और डीएम को भी पत्थर लगा है। पुलिस पत्थरबाजों को खदेड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। पुलिस की गाड़ियों की भी नुकसान पहुंचाया गया है। साथ ही देशी बमों से भी पुलिस पर हमला किया गया है। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैसे के गोले दागे हैं।
सीएम योगी ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ACS होम अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। pic.twitter.com/AOwTgXN7n3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2022
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर व पुलिस मुख्यालय स्थिति पर नजर रखें हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें :