राम मंदिर बनने लगा : योगी आदित्यनाथ द्वारा राम मंदिर का पहला पिलर स्थापित लगे जय श्रीराम के नारे

Ram temple started to be built: Yogi Adityanath installed the first pillar of Ram temple, slogans of Jai Shri Ram

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ


अयोध्या। करोड़ों राम भक्तों की सदियों पुरानी अभिलाषा आज पूरी होती दिखाई देने लगी। राम मंदिर बनने लगा है। जिसके लिए 500 वर्षों से ना जाने कितने लोगों ने संघर्ष किया और बलिदान दिया। इस पल के साक्षी देश -विदेश के करोड़ों राम भक्त थे। जिन्होंने राम मंदिर से सीधा प्रसारण देख कर इस खास पल को अपने जेहन में जीवंत किया।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि के कैम्पस में प्रवेश किया और सबसे पहले रामलला की आरती उतार कर उन्हें प्रणाम किया। फिर निर्माणाधीन गर्भगृह स्थल पर वैदिक आचार्यो द्वारा किए जा रहे अनुष्ठान शामिल हुए। इसी के बाद श्रीराम लला के भब्य महल के निर्माण में लगने वाली पहली नक्कासीदार शिला को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद स्थापित किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और संतो -महंतो सहित कुल मिलाकर 200 से  लोग मौजूद थे। बता दें इससे पहले 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था।


 



अष्टकोणीय होगा राममंदिर 1 हजार  वर्ग फीट  का होगा गर्भगृह का निर्माण
राममंदिर अष्टकोणीय बनेगा। पूरा मंदिर 380 फीट लंबा ,250 फीट चौड़ा, और 161 फीट ऊंचा होगा।तीन तल के मंदिर में 392 स्तंभ लगेंगे।भूतल पर 166, प्रथम तल पर 144 और दूसरे तल पर 82 स्तंभ लगेंगे। गर्भगृह के 403 वर्ग फुट एरिया को 13300 घनफुट मकराना के नक्काशी दार संगमरमर से पत्थरों से बनाया जाएगा। श्रद्धालु 32 सीढ़ियां चढ़कर रामलला का दर्शन कर सकेंगे। राम जन्मभूमि परिसर में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए भी काफी प्रबंध किए जाएंगे। फर्स्ट फेज में मंदिर के प्रवेश मार्ग पर 25000 तीर्थयात्रियों के लिए सुविधा केंद्र बनाए जाने की योजना है। जिसमें यात्री अपने सामानों को रख सकेंगे यह सुविधा केंद्र मंदिर के एंट्री पॉइंट पर बनाया जाएगा। 

राम मंदिर का पहला पिलर लगते ही लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
योगी आदित्यनाथ द्वारा राम मंदिर का पहला पिलर स्थापित करते ही वहां पर बैठे लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची संतो -महंतों ने कहा यह दिन देखने के लिए कितनी पीढ़ियां कुर्बान हो गई ।आज हम लोगों का सौभाग्य है कि इस पल को अपनी आंखों से देख पा रहे हैं । हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी रमेश दास कहते हैं कि जिस तरह से भगवान राम अयोध्या छोड़ कर 14 वर्ष के लिए वनवास चले गए थे और अयोध्यावासी उदास थे उनके लौटने के बाद जिस तरह की खुशी अयोध्या वासियों में दिखी थी कुछ इस तरह की खुशी आज लोगों में दिख रही है। इसी के साथ लोगों ने घरों पर सीधा प्रसारण देख कर जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां भी बांटी।

Share this story