राज्यसभा चुनाव परिणाम : राजस्थान में कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की , कर्नाटक से जयराम रमेश और निर्मला सीतारमण जीते  , हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटों की गिनती रुकी  

Rajya Sabha election results: Congress won three seats in Rajasthan, Jairam Ramesh and Nirmala Sitharaman won from Karnataka, counting of votes in Haryana and Maharashtra is still pending

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई। इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है। अब इनके नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। कर्नाटक राज्यसभा चुनाव परिणाम आ गया है। यहां जयराम रमेश और निर्मला सीतारमण चुनाव जीत गईं हैं। मतगणना के दूसरे दौर में जग्गेश को 44, जयराम रमेश को 46, निर्मला सीतारमण को 46, कुपेंद्र रेड्डी को 30, मंसूर अली खान को 25, लहर सिंह को 33 वोट मिले हैं।

वहीं राजस्थान में कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि एक सीट बीजेपी जीती है। कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीते हैं। जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवारी चुनाव जीत गए हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं।

हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटों की गिनती अभी रुकी हुई है। महाराष्ट्र में भाजपा ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के तीन विधायकों पर गोपनीयता के नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है।


 


हरियाणा में भी भाजपा और उसके समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस के दो वोट रद्द करने की मांग करते हुए शिकायत की है।


 


राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने वोट डालने में गलती कर दी थी। चर्चा है कि शोभारानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया है। शोभारानी के अलावा बांसवाड़ा के गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश चंद मीणा से भी वोट डालने में गलती हुई थी। कांग्रेस के पक्ष में वोट करने वाली शोभारानी कुशवाहा को भाजपा से निलंबित किया गया।

इसके पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने आमेर क्षेत्र में 12 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया। एक और मामला था बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों की वोटिंग का। सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान का रिजल्ट रोकने की याचिका दायर की गई है।
 

Share this story