राज्यसभा चुनाव परिणाम : राजस्थान में कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की , कर्नाटक से जयराम रमेश और निर्मला सीतारमण जीते , हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटों की गिनती रुकी

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई। इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल है। अब इनके नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। कर्नाटक राज्यसभा चुनाव परिणाम आ गया है। यहां जयराम रमेश और निर्मला सीतारमण चुनाव जीत गईं हैं। मतगणना के दूसरे दौर में जग्गेश को 44, जयराम रमेश को 46, निर्मला सीतारमण को 46, कुपेंद्र रेड्डी को 30, मंसूर अली खान को 25, लहर सिंह को 33 वोट मिले हैं।
वहीं राजस्थान में कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि एक सीट बीजेपी जीती है। कांग्रेस से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीते हैं। जबकि बीजेपी से घनश्याम तिवारी चुनाव जीत गए हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं।
हरियाणा और महाराष्ट्र में वोटों की गिनती अभी रुकी हुई है। महाराष्ट्र में भाजपा ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के तीन विधायकों पर गोपनीयता के नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार और निर्दलीय विधायक रवि राणा को "चुनाव नियमों के संचालन के प्रावधानों का उल्लंघन करने" के लिए वोट रद्द करने की मांग की।#RajyaSabhaElection2022 pic.twitter.com/FD27R4fjMo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2022
हरियाणा में भी भाजपा और उसके समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस के दो वोट रद्द करने की मांग करते हुए शिकायत की है।
जैसा कि मैंने कहा था हम सभी 3 सीटें जीतेंगे। सभी जानते थे कि कांग्रेस के पास पूरे वोट हैं और BJP को नहीं। फिर उन्होंने उम्मीदवारों को नामांकित भी क्यों किया? इसका मतलब है कि वे खरीद-फरोख्त में शामिल होना चाहते थे जो यहां नहीं हो सका: राज्य सभा चुनाव परिणामों के बाद CM अशोक गहलोत pic.twitter.com/Ogk4S3Lkl8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2022
राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह ने वोट डालने में गलती कर दी थी। चर्चा है कि शोभारानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया है। शोभारानी के अलावा बांसवाड़ा के गढ़ी से भाजपा विधायक कैलाश चंद मीणा से भी वोट डालने में गलती हुई थी। कांग्रेस के पक्ष में वोट करने वाली शोभारानी कुशवाहा को भाजपा से निलंबित किया गया।
इसके पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने आमेर क्षेत्र में 12 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया। एक और मामला था बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों की वोटिंग का। सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान का रिजल्ट रोकने की याचिका दायर की गई है।