गोवा में माइकल लोबो ने बिगाड़ा कांग्रेस का समीकरण : 4 विधायक सीएम हाउस पहुंचे, पार्टी का दावा- 40 करोड़ का मिला ऑफर 

Michael Lobo spoils Congress equation in Goa: 4 MLAs reach CM House, party claims - 40 crore offer

गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने आरोप लगाया है कि पार्टी के विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए 40 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है।

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक चोडनकर ने बताया कि बिजनेसमैन और कोयला माफियाओं द्वारा कांग्रेस विधायकों को फोन किया जा रहा है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

पणजी। महाराष्ट्र में जारी उठापटक के बीच अब पड़ोसी राज्य गोवा में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हालांकि यहां सरकार गिराने की नहीं, बल्कि कांग्रेस में सेंधमारी की खबर सामने आ रही है। 4 विधायक सीएम प्रमोद सावंत से मिलने उनके आवास पहुंचे। सीएम ने इसकी पुष्टि की। वहीं, विधायकों की ओर से कहा गया कि वे सिर्फ मिलने गए थे।

माइकल लोबो समेत कांग्रेस के 9 विधायकों के भाजपा में जाने की अटकलें

सूत्रों के मुताबिक, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विपक्ष के नेता माइकल लोबो समेत कांग्रेस के 9 विधायकों के भाजपा में जाने की अटकलें हैं। इस बीच कांग्रेस हाईकमान ने नेता प्रतिपक्ष के पद से माइकल लोबो को हटा दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा से डील के पीछे लोबो ही मुख्य भूमिका में हैं।

लोबो कांग्रेस से पहले भाजपा में ही थे। विधानसभा चुनाव से एक महीने पहले जनवरी 2022 में ही उन्होंने प्रमोद सावंत कैबिनेट से इस्तीफा देने के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। उनके साथ उनकी पत्नी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया था।

गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चोडनकर ने आरोप लगाया 40 करोड़ रुपए की पेशकश

इधर, गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने आरोप लगाया है कि पार्टी के विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए 40 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक चोडनकर ने बताया कि बिजनेसमैन और कोयला माफियाओं द्वारा कांग्रेस विधायकों को फोन किया जा रहा है।

भाजपा ने जिन विधायकों से संपर्क किया है, उन्होंने कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव से इस बात का खुलासा किया। हालांकि, बीजेपी (BJP) ने आरोपों को खारिज कर दिया है। बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावडे ने कहा कि कांग्रेस का आरोप निराधार है।

 

नाराज विधायकों को मनाने में जुटी कांग्रेस
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में नाराज विधायकों को मनाने की कोशिश जारी है। एआईसीसी (AICC) गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि गुंडू राव ने कहा कि कल हमने गोवा में सीएलपी (CLP) की बैठक की थी। पार्टी के सभी विधायक एक साथ हैं। बीजेपी (BJP) हमारे विधायकों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने इस बात का खंडन किया है कि कांग्रेस के कुछ विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

2019 में भी कई विधायकों ने छोड़ी थी कांग्रेस
इससे पहले 2019 में भी कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे। इसमें नेता विपक्ष चंद्रकांत कावलेकर भी शामिल थे। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कांग्रेस के सभी बागी विधायकों को बीजेपी (BJP) में शामिल करवाया था। कांग्रेस से जो विधायक टूट सकते हैं, उनमें दिगंबर कामत, माइकल लोबो, संकल्प अमोनकर, केदार नायक और राजेश फलदेसाई का नाम सामने आ रहा है।

 

Share this story