महबूबा मुफ्ती नजरबंद : बोली कश्मीरी पंडितों का दर्द छिपाना चाहती है केंद्र सरकार सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है

महबूबा मुफ्ती नजरबंद : बोली कश्मीरी पंडितों का दर्द छिपाना चाहती है केंद्र सरकार सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को ट्वीट कर आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। उन्होंने अपने घर के बाहर तैनात CRPF और मुख्य गेट पर लगे ताले की फोटो भी शेयर की है।

महबूबा ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि मुझे सुरक्षा के नाम पर नजरबंद किया गया है, लेकिन वे लोग खुद ही घाटी के कोने-कोने में घूम रहे हैं।

कश्मीरी पंडितों का दर्द छिपाना चाहती है केंद्र सरकार
महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है। उनकी निर्दयी नीतियों की वजह से उन लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है, जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है। इस तरह से सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है। इसीलिए मुझे आज हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

मुफ्ती ने ट्वीट किया कि भारत सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को गलीचे के नीचे छिपाना चाहती है। केंद्र सरकार की कठोर नीतियों के चलते कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग हुई। ये वो लोग हैं, जिन्होंने पलायन नहीं किया था। केंद्र सरकार मुझे कश्मीरी पंडितों की दुश्मन प्रोजेक्ट करना चाहती है। इसलिए आज मुझे हाउस अरेस्ट किया गया है। 


सुनील कुमार के परिजनों से मिलना चाहती थीं महबूबा मुफ्ती 
दरअसल महबूबा मुफ्ती की मंशा कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग पर राजनीति करने की है। पिछले दिनों कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुफ्ती सुनील कुमार के परिजनों से मिलने जाना चाहती थीं, लेकिन प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। 

इसके खिलाफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मैं छोटीगाम जाकर सुनील कुमार के परिवार से मिलना चाहती थी, लेकिन प्रशासन ने मेरी कोशिशों को नाकाम कर दिया। प्रशासन का दावा है कि हमें बंद करना हमारी अपनी सुरक्षा के लिए है, जबकि वे खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते हैं।


यह भी पढ़ें : सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया

Share this story