जम्मू-कश्मीर में मौलवी की हेट स्पीच ने बिगाड़ा घाटी का माहौल : नुपूर शर्मा का गला काटने की धमकियां दी , एहतियात के तौर पर डोडा, किश्तवाड़ में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद

भद्रवाह स्थित मरकजी जामिया मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं और पुरुषों को मौलवी हिंसा के लिए उकसाते सुने गए। इसके बाद साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए गुरुवार देर शाम यहां कर्फ्यू लगा दिया गया।
जामिया मस्जिद और उसके आसपास पुलिस, CRPF समेत सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। सेना को फ्लैग मार्च करने के लिए बुलाया गया है। एक पुलिस अधिकारी मीडिया को बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कानून का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ
जम्मू। बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में चल रहे विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर में एक मौलवी के भड़काऊ भाषण ने माहौल खराब कर दिया। डोडा जिले के भद्रवाह की एक मस्जिद से मौलवी के भड़काऊ भाषण(hate speech) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। मौलवी का नाम आदिल गफूर गनई बताया जाता है। गफूर मस्जिद पर चढ़कर वहां मौजूद भीड़ को भड़काते सुने-देखे गए।तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नुपूर शर्मा का गला काटने की धमकियां दी जाती रहीं। तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर डोडा के अलावा जिले में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
If the govt doesn’t grab the necks of those opposing Azaan, those opposing hijab, then we will chop those necks. As for Nupur Sharma, her head will be found there and her body here.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) June 9, 2022
Spine chilling threats being delivered, to applause, from a Jammu mosque. pic.twitter.com/sjosUK3gyt
मौलवी की हेट स्पीच ने बिगाड़ा घाटी का माहौल
भद्रवाह स्थित मरकजी जामिया मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं और पुरुषों को मौलवी हिंसा के लिए उकसाते सुने गए। इसके बाद साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए गुरुवार देर शाम यहां कर्फ्यू लगा दिया गया। जामिया मस्जिद और उसके आसपास पुलिस, CRPF समेत सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। सेना को फ्लैग मार्च करने के लिए बुलाया गया है। एक पुलिस अधिकारी मीडिया को बताया कि स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कानून का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां तनाव के अलावा भी कई समस्याएं हैं।
नुपूर शर्मा का सर काट देंगे
मौलवी भड़काऊ भाषण देते सुना गया कि गाय का पेशाब पीने वालों का, गोबर के अंदर नहाने वालों का, इनको तो हवा मिलत ही हमारी बरकत से मिलती है, इनको जो दरियाओं से पानी मिलता है हमारी बरकत से मिलती है, वर्ना इनका वजूद क्या है? अगर सरकार अजान का विरोध करने वालों, हिजाब का विरोध करने वालों की गर्दन नहीं पकड़ती है, तो हम उन लोगों की गर्दन काट देंगे। वो नुपूर शर्मा क्या उनके सर कहीं और धड़ कही और मिलेंगे? अगर प्रशासन इनका गला नहीं पकड़ेगा, तो हम गला काटने तैयार हैं। मौलवी ने लोकल जर्नलिस्ट आशीष कोहली को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया। इसके बाद पुलिस ने मौलवी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पूरे डोडा जिले में कर्फ्यू लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद पर एफआईआर