दिल्ली में केजरीवाल की मीटिंग में नहीं पहुंचे आम आदमी पार्टी के कई विधायक, आप का आरोप 40 MLAs तोड़ने की कोशिश

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी बीजेपी के बीच शराब पॉलिसी को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच सियासी घमासान तेज हो गया।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रच रही है।
इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के संपर्क में न होने की बात सामने आ रही है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। दिल्ली में ऑपरेशन लोटस पर सवाल उठाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर होनी है, लेकिन मीटिंग से पहले कई विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी बीजेपी के बीच शराब पॉलिसी को लेकर चल रहे आरोप प्रत्यारोप के बीच सियासी घमासान तेज हो गया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रच रही है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के संपर्क में न होने की बात सामने आ रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कई विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उधर, सियासी घटनाक्रम को देखते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक बुलाई है।
AAP विधायक दिलीप पांडेय ने मीडिया को बताया कि कल शाम से ही कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हम लगातार बात करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी विधायक जल्द ही मीटिंग में पहुंचेंगे। भाजपा हमारे 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
आप विधायक अतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। हमारे विधायकों को पैसे का ऑफर दिया जा रहा है और उन्हें धमकी दी जा रही है। दिल्ली के डिप्टी सीएम को भी धमकी दी गई है। यह पहली कोशिश नहीं है। इससे पहले भी बीजेपी ऑपरेशन लोटस की कोशिश कर चुकी है। लेकिन वे हमेशा विफल हुए हैं।
आप विधायक दिलीप पांडे ने बताया कि कल सभी विधायकों से संपर्क किया गया था और जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो सका है, उनसे हो जाएगा। बैठक में सभी विधायक मौजूद रहेंगे। भाजपा 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। दिलीप पांडे ने बताया, ''विधायकों से संपर्क किया जा रहा है। कल सभी विधायकों से संपर्क किया गया था और जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो सका है, उनसे संपर्क हो जाएगा। बैठक में सभी विधायक मौजूद रहेंगे। भाजपा 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।''
विधायकों को धमकियां मिल रहीं- संजय सिंह
इससे पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। संजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी के लोग हमारे विधायकों से मिलने आते हैं और धमकी देते हैं कि मनीष सिसोदिया की तरह फर्जी मुकदमे लगा देंगे। उन्होंने कहा था कि सरकार तोड़ने का बीजेपी का यही तरीका है। लेकिन मनीष सिसोदिया के मामले में ये प्रयोग फैल हो गया। इसलिए अब विधायकों को तोड़ने के लिए 20 और 25 करोड़ का लालच दिया जा रहा है।
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं। इनमें कितने विधायक सीएम आवास पर बैठक में पहुंचेंगे, यह देखने वाली बात होगी।