मनीष सिसोदिया का भाजपा पर बड़ा आरोप : मेरे पास भाजपा का संदेश आया है आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे

Manish Sisodia's big allegation on BJP: I have got the message of BJP, break you and come to BJP, will get all CBI ED cases closed
सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब है मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 
 

नई दिल्ली। दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद CBI जांच के दायरे में आए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने उन्हें 'आप' तोड़कर भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया है।

सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब है मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं।

इसके बाद शराब घोटाले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भाजपा मनीष सिसोदिया को दिल्ली के डिप्टी सीएम पद से बर्खास्त करने की मांग कर रही है।


आप ने सिसोदिया को बताया महाराणा प्रताप का वंशज
इससे पहले सिसोदिया की CBI जांच को लेकर आम आदमी पार्टी ने जाति कार्ड खेला। पार्टी ने सिसोदिया को महाराणा प्रताप का वंशज बताया। इस मामले में रविवार को सबसे पहले आप के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और गुजरात के नेता इसुदान गढ़वी ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि महाराणा प्रताप के वंशज मनीष सिसोदिया को भाजपा झूठे आरोप में परेशान कर रही है। इसके चलते गुजरात के राजपूत युवाओं में रोष है।

यह भी पढ़ें  :  दो से चार दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, जेल में डाल देंगे, CBI छापे पर मनीष सिसोदिया की सफाई

Share this story