चारा घोटाला मामले में 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव दोषी , फिर जायेंगे जेल 

Lalu Yadav guilty of illegal withdrawal of 139 crores in fodder scam case, will go to jail again

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


रांची। चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा ट्रेजरी केस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया है। 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव दोषी ठहराए गए हैं।


क्या है डोरंडा कोषागार मामला

चारा घोटाले का यह मामला डोरंडा कोषागार से जुड़ा है। इसमें 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की बात सामने आई थी। चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47 ए/96 के ये मामले दरसल 1990 से 1995 के बीच के हैं।


इसपर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। पूर्व में चारा घोटाले के अलग-अलग मामले में फिलहाल लालू यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है।

यह भी पढ़ें : 

गृह मंत्रालय ने की सुरक्षा कारणों से 54 चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश

Share this story