चारा घोटाला मामले में 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव दोषी , फिर जायेंगे जेल

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
रांची। चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा ट्रेजरी केस में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया है। 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव दोषी ठहराए गए हैं।
क्या है डोरंडा कोषागार मामला
चारा घोटाले का यह मामला डोरंडा कोषागार से जुड़ा है। इसमें 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की बात सामने आई थी। चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47 ए/96 के ये मामले दरसल 1990 से 1995 के बीच के हैं।
21 फरवरी को सजा पर सुनवाई होगी। हमने दर्खास्त की है उनकी(लालू प्रसाद यादव) तबियत ठीक नहीं है, जेल प्राधिकरण को निर्देश दिया जाए कि उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया जाए: प्रभात कुमार, लालू प्रसाद यादव के वकील pic.twitter.com/51w8fX21p3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2022
इसपर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। पूर्व में चारा घोटाले के अलग-अलग मामले में फिलहाल लालू यादव को हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है।
यह भी पढ़ें :
गृह मंत्रालय ने की सुरक्षा कारणों से 54 चीनी एप पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश