ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया ,ललित की ‘बेटर हाफ’ बनेंगी सुष्मिता सेन

Lalit Modi reveals his relationship with Sushmita Sen, Sushmita Sen will become Lalit's 'better half'

ललित मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे ट्वीटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया। सुष्मिता को बेटर हाफ बताया। मीडिया में खबर चली तो पहले ट्वीट के करीब आधे घंटे बाद अपनी सफाई में उन्होंने दूसरा ट्वीट किया।

इसमें लिखा- स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी जल्द होगी।

newspoint newsdesk

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक्टर सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट की। उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स को अपना बेटर-हाल्फ बताते हुए कहा है कि अभी उनकी शादी नहीं हुई है और वे सिर्फ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

ललित मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे ट्वीटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का ऐलान किया। सुष्मिता को बेटर हाफ बताया। मीडिया में खबर चली तो पहले ट्वीट के करीब आधे घंटे बाद अपनी सफाई में उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। इसमें लिखा- स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी भी जल्द होगी।

ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर यह पुष्टि करने के लिए एक पोस्ट साझा किया कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। आईपीएल संस्थापक ने ट्विटर पर पूर्व मिस यूनिवर्स के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के लिए तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की।


ललित ने ट्विटर पर सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकाउंट टैग किया
ललित मोदी ने अपने पहले ट्वीट में सुष्मिता का इंस्टाग्राम अकाउंट @sushmitasen47 टैग किया। सुष्मिता का ट्विटर अकाउंट @thesushmitasen है।

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता के साथ प्रोफाइल फोटो लगाई
ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। इस फोटो में सुष्मिता सेन उनके साथ हैं। बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है। इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा- फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, 'माई लव' सुष्मिता सेन के साथ। मोदी ने इसके साथ ही सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया।

IPL कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे ललित, BCCI ने 22 आरोप लगाए थे

  1. IPL की शुरुआत करते हुए ललित मोदी ने अपने परिवार के कई सदस्यों को IPL में हिस्सेदारी दिलाई थी। 2008 में IPL के आते ही यह लीग सुपरहिट हो गई और इसके लिए ललित ने खूब तारीफें लूटीं।
  2. IPL से खिलाड़ियों और BCCI को भी फायदा होने लगा। कुछ समय बाद IPL और ललित के निजी स्वार्थ की जानकारी सबके सामने आने लगी और उन्हें 2010 के IPL फाइनल के बाद BCCI के वाइस प्रेसिडेंट पद से हटा दिया गया।
  3. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने ललित मोदी पर 22 आरोप लगाए, जिनमें अपने परिवार को कॉन्ट्रैक्ट देना, IPL की ब्रॉडकास्टिंग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना, नीलामी में धांधली करना जैसे कई आरोप शामिल रहे।
  4. 2010 के IPL फाइनल के बाद मोदी को BCCI के वाइस प्रेसिडेंट के पद से हटा दिया गया।
  5. 2010 के IPL फाइनल के बाद मोदी को BCCI के वाइस प्रेसिडेंट के पद से हटा दिया गया।

इंडिया में IPL कैसे लाए ललित मोदी
दिल्ली की बड़ी बिजनेसमैन फैमिली में जन्मे ललित मोदी ने US से इंजीनियरिंग कि पढ़ाई पूरी की। इसके बाद भारत लौट आए। यहां देखा कि लोगों में क्रिकेट के प्रति बड़ी दीवानगी है। अमेरिका के खेलों से इंस्पिरेशन लेते हुए ललित ने भारत में IPL शुरू कराने के बारे में सोचा। हिमाचल, राजस्थान और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर बनाने के बाद BCCI के साथ मिलकर ललित ने IPL के प्लान पर काम करना शुरू किया।

यह भी पढ़ें :  पटना दौरे पर पीएम मोदी आतंकियों के निशाने पर थे : आतंकी अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन गिरफ्तार
 

Share this story