शुरुआती रुझानों में यूपी में बीजेपी की लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बन रही है पंजाब में कांग्रेस का सुफड़ा साफ 

शुरुआती रुझानों में यूपी में बीजेपी की लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बन रही है पंजाब में कांग्रेस का सुफड़ा साफ

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश का जनादेश आना शुरू हो गया। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। शुरूआती कुछ घंटों के बाद तस्वीर भी साफ होने लगेगी कि आखिर सरकार किसकी बन रही है। एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की लगतार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनती दिख रही है। 

 
शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है। अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है।  बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है। 

लखनऊ की 9 सीटों में से 6 पर बीजेपी आगे है।  लखनऊ कैंट से BJP प्रत्याशी ब्रजेश पाठक 1343 वोट से आगे, लखनऊ मध्य से BJP प्रत्याशी रजनीश गुप्ता 2094 वोट से आगे, लखनऊ पश्चिम से BJP प्रत्याशी अंजनी श्रीवास्तव 875 वोट से आगे, BKT से BJP प्रत्याशी योगेश शुक्ला 709 वोट से आगे, लखनऊ पूर्वी से BJP प्रत्याशी आशुतोष टंडन 2058 वोटो से आगे, मलिहाबाद से BJP प्रत्याशी जय देवी 1295 वोटों से आगे, मोहनलाल गंज से सपा प्रत्याशी सुशीला सरोज 671 वोटो से आगे, लखनऊ उत्तरी से सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला 2205 वोटों से आगे,  सरोजिनी नगर से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा 1106 वोटों से आगे। 

गोरखपुर सदर से सीएम योगी आगे चल रहे, तम्कुहीराज से कांग्रेस से अजय लल्लू पीछे, औराई से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर आगे, प्रयागराज पश्चिमी से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, प्रयागराज दक्षिणी से भाजपा के नंद गोपाल नंदी आगे, बबेरू से भाजपा के अजय पटेल 300 वोट से आगे, ललितपुर सदर से बीजेपी के राम रतन कुशवाहा आगे, देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी आगे, अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय सिंह आगे, गौरीगंज बीजेपी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मटियारी आगे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे, कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे। 

स्वार सीट से सपा के अब्दुल्ला आजम आगे, जसवंतनगर से प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आगे, शामली की कैराना सीट से नाहिद हसन आगे, बलिया सदर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह आगे, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया आगे, जेवर सीट से RLD के अवतार सिंह भड़ाना आगे। 

वोटों की गिनती के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, 'इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!'

शुरुआती रुझानों में करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे, बहराइच से BJP की अनुपमा जायसवाल पीछे, वाराणसी दक्षिण से BJP के नीलकंठ तिवारी पीछे, अमेठी से सपा प्रत्याशी महाराजी देवी आगे, सरधना से बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम आगे, मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल आगे, नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे। 

वाराणसी में मतगणना घटनास्थल पर समाजवादी पार्टी और सुभासपा के कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम तक जाने से रोके जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू हो गई है। 

काउंटिंग के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि EVM की सत्यता और पारदर्शिता पर सवाल उठाने का कोई प्रश्न नहीं उठता, EVM 2004 के चुनाव से इस्तेमाल हो रही हैं और 2019 से हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपैट की भी व्यवस्था की है, कोई भी मशीन स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर नहीं आ सकती है। 

उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है।  सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. इसके बाद 8:30 बजे ईवीएम की गिनती होगी।  ईवीएम से गिनती शुरू होने के बाद भी अलग टेबल पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग चालू रहेगी।  थोड़ी देर में पहले रुझान भी आने लगेंगे। 

पंजाब

पंजाब का अगला 'सरदार' कौन होगा, अब साफ़ होने लगा है । सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे है।  इतना ही नहीं सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे दिग्गज पीछे चल रहे हैं। 

 
वोटों की गिनती के बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर पहुंच गए हैं।  चन्नी जल्द ही राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप सकते हैं। 
आम आदमी पार्टी के पंजाब और दिल्ली में स्थित दफ्तरों में जश्न शुरू हो गया है। इस बीच AAP का नया पोस्टर भी जारी हुआ है।  इसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दिख रहे हैं। 

 

का अगला 'सरदार' कौन होगा, अब साफ़ होने लगा है । सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे है।  इतना ही नहीं सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे दिग्गज पीछे चल रहे हैं। 

 
वोटों की गिनती के बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर पहुंच गए हैं।  चन्नी जल्द ही राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप सकते हैं। 
आम आदमी पार्टी के पंजाब और दिल्ली में स्थित दफ्तरों में जश्न शुरू हो गया है। इस बीच AAP का नया पोस्टर भी जारी हुआ है।  इसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दिख रहे हैं। 

अपडेट जारी है ....

Share this story