IPL Mega Auction : श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 12 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदा

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
बेंगलुरु। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में जमकर बोली लगी। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 12 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदा। श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बिडिंग वॉर हुआ। हालांकि पैसे बढ़ते देख बाकी टीमों ने अपने कदम वापस खींच लिए और कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इयोन मोर्गन को रिलीज कर दिया है और ऐसे में उन्हें किसी कप्तानी के विकल्प की तलाश थी और श्रेयस अय्यर अगले सीजन से टीम की कप्तानी कर सकते हैं। उनके पास दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने का अनुभव है और वो केकेआर का नेतृत्व कर सकते हैं। अब केकेआर की तरफ से दो अय्यर वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे।
We say YES to SHREYAS for INR 12.25 Cr! 💜
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 12, 2022
Along with @ShreyasIyer15 joining our #GalaxyOfKnights, we are honored to introduce Ashish Joshi. A superhero who does not need a cape. pic.twitter.com/A1pcIWISSH
वहीं पैट कमिंस के आने से केकेआर की टीम की गेंदबाजी भी मजबूत हुई है। श्रेयस अय्यर अगर कप्तानी करते हैं तो उन्हें पैट कमिंस के अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें :
IND vs WI : विराट कोहली का फॉर्म का सिलसिला लगातार जारी ,अंतिम वनडे मैच में बिना खाता खोले आउट