IPL Mega Auction : मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
बेंगलुरु। मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा , उन्हें 6 करोड़ 25 लाख की रकम में गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया।
शमी को खरीदने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाटइंस और आरसीबी के बीच होड़ देखने को मिली लेकिन आखिर में 6 करोड़ 25 लाख में गुजरात ने शमी को खरीदा।
Pace, bounce, majaa ni seam position and bowling strike-rate of 18.2 🔥 @MdShami11 થી ખાતું ખોલ્યુ, બાપુ! #IPLAuction2022 #IPLAuction pic.twitter.com/1Tk5PFPpVc
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 12, 2022
शमी पिछले सीजन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे और अच्छा प्रदर्शन भी किया था। ऐसे में गुजरात ने शमी को खरीदकर काफी अच्छा दांव खेला है।
देखने वाली बात होगी कि नई टीम में जाकर वो किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें :
IPL Mega Auction : श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 12 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदा