भागलपुर में विस्फोट से मकान ध्वस्त, 7 लोगों की हुई मौत, विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के 4 घर जमींदोज हो गए

House collapsed due to explosion in Bhagalpur, six people died, the explosion was so strong that 4 nearby houses were demolished

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


भागलपुर। बिहार में भागलपुर शहर के तातारपुर क्षेत्र में गुरुवार की देर रात जोरदार विस्फोट के कारण एक मकान के ध्वस्त होने से छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।  विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के 4 घर जमींदोज हो गए। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हैं। करीब 5 किमी तक विस्फोट का असर दिखा है। ये ब्लास्ट नवीन मंडल और गणेश मंडल के घर के बीच हुआ है। विस्फोट किसके घऱ के अंदर हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।  

इस इलाके में शादी के लिए पटाखे बनाने का काम किया जाता था। आशंका ये भी जताई जा रही है कि घर में रखे पटाखों में ब्लास्ट हुआ है। कुछ दिनों पहले IB ने भी भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था। धमाके की चपेट में कई घर आए हैं, इसलिए ये मामला संदिग्ध भी लग रहा है। पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी इसकी जांच कर रही है।

भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि काजवलीचक मुहल्ले में गुरुवार की देर रात को तीन मंजिला एक मकान में जोरदार विस्फोट होने से मकान धराशाई हो गया और उसके मलबे में दबकर कम से कम छह लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को भागलपुर के सदर अस्पताल और जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में , हटाया जा रहा मलबा
घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए। जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाने का काम चल रहा है। विस्फोट के दौरान मौजूद पड़ोसी निर्मल साह उर्फ लड्डू ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर घर में सो रहे थे। वह भी घर के बाहर बैठे थे तभी तेज धमाका हुआ।

कुमार ने बताया कि जोरदार विस्फोट के कारण धराशाई हुए मकान का मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है और मलबे के हटने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है । इस हादसे में धराशाई मकान के करीब के दो
अन्य मकानों को भी क्षति पहुंची है।

आरंभिक जांच में मकान में अवैध पटाखे और देशी बम के निर्माण की बातें सामने आई
पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि इस घटना की आरंभिक जांच में उक्त मकान में अवैध पटाखे और देशी बम के निर्माण की बातें सामने आई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एस एफ एल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस एवं जिला प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं और बचाव एवं राहत का कार्य जारी है।

 यह भी पढ़ें :   

ऑपरेशन गंगा में बेगूसराय के 11 छात्र-छात्रा यूक्रेन से पहुंचे घर, तीन पहुंचे दिल्ली

Share this story