बिहार में सत्ता की लड़ाई, सीबीआई एक्शन में :  राजद के 5 नेताओं के घर छापा, लालू के करीबियों के घर प्रवर्त्तन निदेशालय का छापा

Fight for power in Bihar, CBI in action: House raids of 5 RJD leaders, Enforcement Directorate raids at Lalu's close friends

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 
 

पटना। सीबीआई (CBI) और प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की टीमें बुधवार को देश में 22 ठिकानों पर छापे मार रही है।  सीबीआई (CBI) की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर छापा मारा। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है।

उधर, प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की रेड जारी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) छानबीन कर रही है।

अपडेट्स...

भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर पर इनकम टैक्स ने छापा मारा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिहार भाजपा नेता अशोक सिन्हा ने कहा कि ये लोग राजनेता ही इसलिए बने ताकि अपनी करतूतें छिपा सकें।


बिहार: लालू के करीबियों के घर प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) का छापा
सीबीआई (CBI) की टीम सुबह 8 बजे अबु दोजाना, आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और आरजेडी (RJD) के कोषाध्यक्ष और एमएलसी (MLC) सुनील सिंह के घर पहुंची। छापे के दौरान सुनील सिंह अपने घर की बालकनी में नजर आए। सुनील और उनकी पत्नी ने छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। सुनील सिंह ने कहा कि मुझे बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए। उधर, अबु दोजाना के ठिकाने पर भी अभी छानबीन जारी है। दोजाना की कंपनी उस मॉल का कंस्ट्रक्शन कर रही है, जिसे तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है।

लालू की बेटी भड़कीं: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ने सीबीआई (CBI) की कार्रवाई पर भाजपा का नाम लिए बगैर कहा- ये बलात्कारी पार्टी है। फ्लोर टेस्ट के पहले ही नीचता पर आ गई है। अपने पोसुआ (पालूत जानवर) को डराने के लिए भेजा है। राजद ने कहा कि बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्र सरकार ये सारे छापे जानबूझकर करवा रही है। ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। हम बिहारी हैं। टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं।

सीबीआई (CBI) ने 3 महीने पहले दर्ज की थी एफआईआर (FIR) : सीबीआई (CBI) ने तीन महीने पहले केस दर्ज किया था। इसके बाद राबड़ी आवास पर छापेमारी की गई थी। इसमें तेजस्वी यादव के कमरे से कई दस्तावेज सामने आने की बात कही गई थी। इस छापेमारी के बाद ही लालू यादव के सबसे करीबी माने जाने भोला यादव को गिरफ्तारी किया था। भोला यादव से पूछताछ के बाद सीबीआई की यह कार्रवाई शुरू हो रही है।

 
यह भी पढ़ें  : अडाणी समूह NDTV मीडिया समूह में 29.18% हिस्सेदारी खरीदेगा

Share this story