नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन भी ईडी की पूछताछ जारी , कांग्रेस दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू ,कई नेताओं हिरासत में लिया गया 

Enforcement ED continues to question Rahul Gandhi for the second consecutive day in the National Herald case, Section 144 imposed outside Congress office

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है। राहुल से सोमवार को करीब 10 घंटे की पूछताछ हुई। वह रात 11.10 बजे ईडी दफ्तर से घर के लिए रवाना हुए। इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों की भीड़ लगी रही। दूसरे दिन राहुल की पूछताछ के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। 

जिस नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है। यह 2 हजार करोड़ से भी अधिक का मामला है। कांग्रेस ने अपने पार्टी फंड से इस अखबार को 90 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट फ्री लोन दिया था।

ED राहुल गांधी से उनकी संपत्ति के बारे में भी पूछ रही है। 2019 के चुनाव के पहले राहुल ने जो एफिडेविट जमा किया था, उसमें बताया गया है कि, उनके पास 15 करोड़ 88 लाख रुपए की संपत्ति है और 72 लाख रुपए का लोन है।
 
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को बदरपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य जो पुलिस हिरासत में हैं, उन्हें बदरपुर पुलिस स्टेशन, दिल्ली ले जाया गया है। 

राहुल के साथ पैदल मार्च करके जा रहे कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को घसीटकर पुलिस ने वैन में बैठा लिया। मार्च में शामिल अन्य नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के दौरान उन्हें चोट आई है। पी चिदंबरम को भी पसली में चोट आई है।

अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेगी कांग्रेस- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रशासन पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा हम लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनका उद्देश्य है कि इस सत्याग्रह में ज्यादा लोग ना जुड़ें। इसके बावजूद बॉर्डर पर लोग खड़े हैं और हर सड़क पर लोग दिखेंगे। किसी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाना और रात भर उसे बैठाना, कहीं ऐसा कानून नहीं है। कानून के मुताबिक तो पूछताछ के बाद व्यक्ति भेज देते हैं और अगली तारीख देते हैं। कांग्रेस पार्टी के लोग डरने वाले नहीं है, यह सत्याग्रह करते रहेंगे और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

यह भी पढ़ें :   नेशनल हेराल्ड केस में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा अब कोई विकल्प नहीं बचा राहुल गांधी पासपोर्ट लेकर विदेश चले जाए

Share this story