दिल्ली के एक्साइज स्कैम में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को CBI ने नामजद आरोपी बनाया  

CBI named 15 people including Deputy CM Manish Sisodia as accused in Delhi's excise scam

सीबीआई (CBI) ने अपनी एफआईआर (FIR) में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।

बाकी आरोपियों में दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर रहे अरुण गोपी कृष्ण, डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर पंकज भटनागर, 9 कारोबारी और दो कंपनियां शामिल हैं।

इसके अलावा FIR में 16वें नंबर पर अननोन पब्लिक सर्वेंट और प्राइवेट पर्सन का जिक्र है।

यानी जांच एजेंसी आगे कुछ और लोगों के नाम भी एफआईआर (FIR) में जोड़ सकती है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 


नई दिल्ली। दिल्ली के एक्साइज स्कैम में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास समेत 7 राज्यों की 21 जगहों पर सीबीआई (CBI) की छापेमारी चल रही है। जांच एजेंसी के अफसर सुबह 8.30 बजे ही सिसोदिया के घर पहुंच गए थे। तब से सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली सचिवालय) में तलाशी जारी है। अफसरों ने उनके और परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। 

सीबीआई (CBI) ने अपनी एफआईआर (FIR) में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। बाकी आरोपियों में दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर रहे अरुण गोपी कृष्ण, डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर पंकज भटनागर, 9 कारोबारी और दो कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा FIR में 16वें नंबर पर अननोन पब्लिक सर्वेंट और प्राइवेट पर्सन का जिक्र है। यानी जांच एजेंसी आगे कुछ और लोगों के नाम भी एफआईआर (FIR) में जोड़ सकती है।

एफआईआर में उन कंपनियों और उनके डायरेक्टर्स को भी आरोपी बनाया गया है, जिन्हें नई एक्साइज नीति में फायदा पहुंचाया गया था। इस एफआईआर में पहला नाम मनीष सिसोदिया का है।

एफआईआर के मुताबिक, एल-1 लाइसेंस होल्डर रिटेल वेंडर्स को गलत तरीके से क्रेडिट नोटस जारी कर रहे थे, ताकि आगे फंड को गलत तरीके से डाइवर्ट कर लोक सेवकों को फायदा पहुंचाया जा सके। साथ ही जो एकाउंट बुक हैं, उनमें भी झूठी एंट्री की जा रही थी। एफआईआर में ये भी लिखा है कि आरोपी अमित अरोड़ा मेसर्स बुद्दी (buddy) रिटेल्स प्राइवेट लिमीटेड के डायरेक्टर दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे, जो कि मनीष सिसोदिया के बेहद करीबी हैं, सभी गलत तरीके से एक्साइज अधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर शराब के लाइंसेंस अलग-अलग कंपनियों को दिलवा रहे हैं।

मनीष सिसोदिया के करीबियों के पास पहुंचता था पैसा
आरोपी समीर महेंद्रू जो कि मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी हैं, उन्होंने एक करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर किए हैं। राधा इंडस्ट्री मनीष सिसोदिया के बेहद करीबी दिनेश अरोड़ा की है। वही दिनेश अरोड़ा जो कि मनीष सिसोदिया के बेहद करीबी हैं। यानी शक है कि दिनेश के जरिये लाभ मनीष सिसोदिया तक पहुंचा है।

एफआईआर में ये भी लिखा गया है कि आरोपी अरुण राम चन्द्र पिलई गलत तरीके से पैसा इकट्ठा कर जो पब्लिक सर्वेंट थे, उन तक पहुंचाया करता था। विजय नायर नाम के एक शख्स के जरिए। अर्जुन पांडे ने एक बार तकरीबन 2 से 4 करोड़ रुपये इंडो स्प्रिट के मालिक समीर महेंद्रू से विजय नायर के बिहाफ पर लिए भी थे। विजय नायर इन लोक सेवकों (एक्साइज अधिकारी) का मीडियेटर और करीबी बताया जाता है।

महादेव लिकर्स को भी एल-1 लाइसेंस जारी किया गया
एफआईआर के मुताबिक, महादेव लिकर्स को भी एल-1 लाइसेंस जारी किया गया था। इस फर्म में सनी मारवा ऑथोराइज्ड सिग्नेटरी है। साथ ही सनी मरवा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वो उन कंपनियों में भी डायरेक्टर के पद पर है, जो कि स्वर्गीय पोंटी चड्डा से संबधित है। बताया गया है कि सनी मारवा एक्साइज अधिकरियों के बेहद करीबी था और उन्हें गलत तरीके से अक्सर लाभ भी पहुंचाया करता था।

कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया
शराब नीति में घालमेल को लेकर सिसोदिया समेत 15 लोगों पर CBI ने FIR उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस से गृह मंत्रालय को भेजी गई जानकारी के आधार पर दर्ज की है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया समेत आरोपी सरकारी अफसरों ने सक्षम अथॉरिटी से मंजूरी लिए बगैर ही एक्साइज पॉलिसी बनाई। इसका मकसद टेंडर के बाद कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाना था।

पॉलिसी बनाने और लागू करने में की गई गड़बड़ियां
FIR में कहा गया है कि ऑनली मच लाउडर नाम की एंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व CEO विजय नायर, परनोद रिचर्ड कंपनी के पूर्व कर्मचारी मनोज राय, ब्रिंडको स्पिरिट्स के मालिक अमनदीप धल, इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रु एक्साइज पॉलिसी को बनाने और लागू करने के दौरान की गई गड़बड़ियों में एक्टिव तौर पर शामिल थे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार पर मंडरा रहा बड़ा संकट...मनीष सिसौदिया भी फंसे CBI ने छापा मारा

Share this story