उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, कम से कम 25 लोगों की मौत

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
कोटद्वार। पौड़ी जनपद में लैंसडोन के पास ग्राम सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में 25 बरातियों की मौत हो गई है। बस में 40 बराती सवार थे। बताया गया कि यह बस हरिद्वार जनपद के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर प्रखंड बिरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी। इस हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. फिलहाल ग्रामीण और प्रशासन खाई में लोगों को तलाशने का काम कर रहें है। हालांकि अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।
ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी ने बताया कि बस करीब 350 मीटर नीचे खाई में गिरी है। बताया कि बस पत्थर पर अटकी हुई है। यदि बस ने चढ़ने की कोशिश कि तो बस नदी में गिर जाएगी।बीरोखाल स्वास्थ्य केंद्र से पांच डाक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है।
आज शाम करीब सात बजे हुआ बस हादसा
बस में सवार लालडांग निवासी ने पंकज ने बताया की मंगलवार दोपहर 12 बजे बस लालढांग से कंडा मल्ला की ओर रवाना हुई। आज शाम करीब सात बजे बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। पंकज ने बताया कि बस में सवार 8-10 अन्य लोग किसी तरह खड्डे से बाहर निकल कर आए। मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी।
बस का पट्टा टूटने से हुआ हादसा
बस में सवार पंकज ने बताया कि बस का पट्टा टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी। बताया कि आसपास के ग्रामीण छह घायलों को बस से बाहर निकाल सड़क पर ले आए हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम किए स्थगित, पौड़ी जिलाधिकारी से बात कर राहत-बचाव के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी और पौड़ी की घटना को देखते हुए अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिलाधिकारी से बात कर बस दुर्घटना की जानकारी ली और राहत व बचाव में तेजी के निर्देश दिए।
पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये।
Uttarakhand | CM Pushkar Singh Dhami reaches State Disaster Management Center pertaining to a bus accident in Pauri Garhwal district. The bus was carrying 45 to 50 people. https://t.co/2mpJTi4ICb pic.twitter.com/QJQHdro7yo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2022
मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात कर उत्तरकाशी की घटना की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राज्य में लगातार एक के बाद एक घटनाओं को देखते हुए बुधवार के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत बचाव के टीमें रवाना कर दी गई है। वहां ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें।
वर्ष 2018 में पौड़ी में गिरी थी बस, 48 की हुई थी मौत
वर्ष 2018 में एक जुलाई को सुबह करीब सवा आठ बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ था। उस दिन गढ़वाल मोटर्स यूजर्स कोऑपरेटिव सोसायटी की बस (यूके12पीए/0159करीब) सवा सात बजे बमणसैण (भौन) से रामनगर के लिए चली थी। इसमें चालक और परिचालक समेत 61 यात्री सवार थे।
धुमाकोट से करीब 8 किमी पहले ग्वीन पुल के पास बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 बच्चों और 16 महिलाओं समेत 48 लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि चालक बस पर पर नियंत्रण खो बैठा था।