यूपी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणापत्र : कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी ,  2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर , किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली 

BJP's manifesto for UP assembly elections: Free scooty to every college going woman, 2 free LPG cylinders, free electricity for irrigation to farmers

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ


लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। भाजपा ने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया।

किसानों के लिए क्या


. किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
. 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
. 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री.इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
. आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़
. गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
. निषादराज बोट सब्सिडी योजना

 



छात्रों के लिए क्या

. हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी
. अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस, अयोध्या में आयुष शैक्षिणक संस्थान, गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ आयुष यूनिवर्सिटी, प्रयागराज में डॉ। राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेंगे

. बीजेपी का घोषणापत्र जारी होने के बाद योगी बोले कि यह 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है। 5 साल पहले भी हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र रखा था। उन संकल्पों को मंत्र बनाकर जो कहा था वो करके दिखाया। जो आगे बोलेंगे उनको भी करके दिखाएंगे।

रोजगार, स्वास्थ्य पर बीजेपी के घोषणापत्र में क्या

. हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे
. प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने के लिए प्रतिबद्ध
. प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग
. 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे
. प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान
. लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे
. प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र
. MBBS की सीटें दोगुना
. 6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति

महिलाओं के लिए क्या

. कॉलेज जाने वाली हर महिला को मुफ्त स्कूटी
. उज्जवला के सभी लाभार्थी को होली और दीपावली में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
. कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार
. गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद
. मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़
. हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
. 3 नई महिला बटालियन
. सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में CCTV कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
. 5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत
. UPPSC समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
. 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन

. 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
. महिला एथलीटों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद

यह भी पढ़ें : 

UP Election 2022: पहले चरण का आज थमेगा चुनाव प्रचार, इन जगहों पर 10 फरवरी को होगा मतदान...

Share this story