बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्‍गा गिरफ्तार : पंजाब पुलिस के एक्शन पर सियासी पारा हाई, जानिए क्यों हुई गिरफ्तारी

SD

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ

चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। राज्य की पुलिस  ने दिल्‍ली के भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को गिरफ्तार कर लिया है।

बग्गा पर यह कार्रवाई आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के सिलसिले में की गई है। बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को ही FIR दर्ज की गई थी।

उन पर भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप लगे हैं। बता दें कि बग्गा ने फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर हमला किया था।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ना करने को लेकर दिल्ली के सीएम ने विधानसभा में एक बयान दिया था, जिसके बाद उस पर काफी बवाल मचा। बग्गा ने इसी पर ट्वीट करते हुए उनपर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही पंजाब पुलिस तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तलाश में थी। पुलिस पहले भी बग्गा को पकड़ने दिल्ली आई थी।

Share this story