एशिया कप 2022 : भारत -पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला, एशिया कप में 8 साल से पाक के खिलाफ नहीं हारी टीम इंडिया 

Asia Cup 2022: Great match between India and Pakistan today, Team India did not lose against Pakistan in Asia Cup for 8 years

एशिया कप की बात करें पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 2014 के बाद कोई मैच नहीं जीत पाई है।

पाकिस्तान को 2016 के टूर्नामेंट में एक बार तो वहीं, 2018 एशिया कप में दो बार भारत से हार का सामना करना पड़ा था।

ओवरऑल एशिया कप में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पाक के खिलाफ 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है।

वहीं, पड़ोसी मुल्क की टीम को 5 मैच में जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ  
 
नई दिल्ली। 10 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आज आमने-सामने होंगी। एशिया कप ग्रुप ए के तहत होने वाला यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। यानी यह मैच भारत के लिए हिसाब बराबरी के मौके जैसा है।

एशिया कप की बात करें पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 2014 के बाद कोई मैच नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान को 2016 के टूर्नामेंट में एक बार तो वहीं, 2018 एशिया कप में दो बार भारत से हार का सामना करना पड़ा था। ओवरऑल एशिया कप में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पाक के खिलाफ 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है। वहीं, पड़ोसी मुल्क की टीम को 5 मैच में जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।

बारिश की संभावना नहीं, बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद, मौसम साफ रहेगा
इस मुकाबले के दौरान दुबई में बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं जरूर चल सकती हैं।

वहीं, पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। लिहाजा फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, मैच के शुरुआती दो-तीन ओवर स्विंग और सीम गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास कई पावर हिटर मौजूद हैं। ऐसे में बड़ा स्कोर बनने की पूरी संभावना है।

मैच के पल-पल की जानकारी कहां देख सकते हैं मुकाबला
मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

टॉस जीतो और बॉलिंग करो की नीति अपना सकती हैं दोनों ही टीमें
एशिया कप में दोनों ही टीमों की भिड़ंत के दौरान बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रही है। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 7 तो पाकिस्तान ने 3 बार जीत दर्ज की है। भारत-पाक मुकाबले के अलावा भी एशिया कप में टीम इंडिया सबसे सफल टीम रही है।

भारत 7 बार एशिया कप का विजेता रहा है, जबकि 3 बार वह उपविजेता रहा है। पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है। 2008 से अब तक दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने हो चुकी हैं, हर बार जिस टीम ने टारगेट का पीछा किया, वही विजेता बनी। इनमें भारत ने 6 तो पाकिस्तान ने 2 बार टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। ऐसे में आज टॉस पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

2018 में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया था
भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप में खिताबी हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। दो बार के मौजूदा चैंपियन भारत ने एशिया कप 2016 में एक तो वहीं 2018 में पाकिस्तान को दो बार हराया था।

पाक का टॉप ऑर्डर बेहतरीन लय में
भारत की तरफ से मिस्टर 360 प्लेयर कहे जा रहे सूर्यकुमार यादव ने 12 इनिंग्स में 189.38 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं। बॉलिंग में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने 16 मुकाबलों में 6.38 की इकोनॉमी से 20 विकेट झटके हैं। पाकिस्तान के लिए इस साल टी-20 फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर बोला है। रिजवान ने 27 मुकाबलों में 1349 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.63 का रहा है।

रिजवान ने अबतक धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 12 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। उनके जोड़ीदार और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर का बल्ला भी जमकर आग उगल रहा है। बाबर 27 मुकाबलों में 1005 रन बना चुके हैं। पाक गेंदबाजी की बात करें तो हारिस रऊफ ने 22 मैच में 26 तो वहीं शादाब खान इतने ही मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें :   अब मेरी बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं : विराट कोहली

Share this story