नौकर के वेश में आतंकी ने की जम्मू-कश्मीर के DG जेल की हत्या; आतंकी संगठन बोले- ये कश्मीर आ रहे शाह को छोटा सा तोहफा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय (3-5 अक्टूबर) दौरे के बीच सोमवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आतंकी संगठन टीआरएफ ने हत्या का जिम्मा लिया है। गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच DG जेल (डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन्स), हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात आतंकियों ने उनके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उनके शव को जलाने की भी कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस वारदात को अंजाम उनके ही नौकर यासिर ने दिया। यह आतंकी उनके घर में नौकर बनकर रह रहा था।
हत्या के करीब 10 घंटे बाद मंगलवार सुबह आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। PAFF ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। यह संगठन जैश से जुड़ा है। इसने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि यह गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है। हम किसी को भी कभी भी-कहीं भी मार सकते हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह के अनुसार घरेलू सहायक घटना के बाद से गायब है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानिए पूरा मामला, नौकर फरार, तलाश जारी
(श्रीनगर में खींची गई यह तस्वीर पिछले महीने की है। हेमंत लोहिया (बाएं))
इस घटना के बाद से यासिर फरार है। पुलिस ने यासिर की तलाश शुरू कर दी है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि लोहिया का गला रेता गया। उनकी बॉडी पर जलने के निशान भी मिले। शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात के पहले लोहिया ने अपने पैरों में ऑइल लगवाया था। उनके पैरों पर सूजन थी। हत्यारे ने केचअप की बॉटल से उनका गला काटा और उनके शव को जलाने की कोशिश की। परिवार के लोग चीख सुनकर दौड़े। पुलिस ने बताया है कि पहले तकिये से दबाकर मारने की कोशिश की गई।
(यह फोटो नौकर यासिर की है। वारदात के बाद फरार हो गया।)
सुरक्षाबलों ने रूम में आग देखी
एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, 'सबसे पहले सुरक्षाबलों ने रूम में आग देखी। दरवाजा अंदर से बंद था। वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। शुरुआती जांच में यह यह मर्डर लगता है।' वे 1992 बैच के IPS अधिकारी थे। इसी साल अगस्त महीने में उन्हें DG जेल के तौर पर तैनात किया गया था।
प्रारंभिक जांच के अनुसार कोई आतंकी कृत्य स्पष्ट नहीं है लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। इस्तेमाल किए गए हथियार ज़ब्त किए गए हैं, हमें कुछ दस्तावेज़ मिले हैं जो सहायक यासिर की मानसिक स्थिति को दर्शा रहे हैं: ADGP मुकेश सिंह, जम्मू
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2022
दोपहर में बैंक मैनेजर पर हुई थी गोलीबारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। इसलिए पुलिस के अधिकारी घटना की जांच को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। इससे पहले सोमवार दोपहर को बारामूला में कुछ आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर पर हमला किया। आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, लेकिन बैंक मैनेजर किसी तरह हमले में बच गए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंच गए हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया। यात्रा के पहले दिन यानी 4 अक्टूबर की सुबह वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा करने के बाद जम्मू में अलग-अलग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वहां कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।