यूक्रेन पर रूस के हमलों की आशंका के बीच बाइडन ने कही बड़ी बात,रूस बनावटी बातें कर रहा है ताकि वह अंदर जाने का बहाना तलाश सके

Biden said a big deal amid fears of Russian attacks on Ukraine Russia is talking gimmicks to find an excuse to go in

Newspoint24/संवाददाता /एजेंसी इनपुट के साथ
 
कीव। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस बात के कई संकेत हैं कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है।

व्हाइट हाउस में बाइडन ने कहा कि यूक्रेन से लगी सीमा से रूसी सेना की वापसी के दावे पर अमेरिका को कोई संकेत नहीं नजर आया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास ‘‘विश्वास करने का कारण है कि रूस बनावटी बातें कर रहा है ताकि वह अंदर जाने का बहाना तलाश सके।’’ बाइडन ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास ऐसे संकेत है कि वे यूक्रेन में घुसने, यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं।’’

यूक्रेन पर रूस के हमलों की आशंका के बीच बाइडन ने यह टिप्पणी की है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण करने की आशंका पश्चिमी देशों में बढ़ने के साथ-साथ बृहस्पतिवार को उस सीमा रेखा पर तनाव भी बढ़ गया, जो यूक्रेन के पूर्व में यूक्रेनी सैनिकों को रूस समर्थित अलगावादियों से अलग करती है। दरअसल, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर भारी गोलाबारी के आरोप लगाये हैं।

अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों ने कहा है कि उन्होंने अभी तक रूस के वादे के मुताबिक सेना की वापसी का कोई संकेत नहीं देखा है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने ब्रसेल्स में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) मुख्यालय में कहा, ‘‘हमने उन सैनिकों में से कुछ को उस सीमा के करीब आते देखा है। हमने देखा है कि वे अधिक लड़ाकू और सहायक विमानों में उड़ान भरते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने काला सागर में उन्हें अपनी तैयारियां तेज करते हुए देखा है। आप बिना किसी कारण यह सब नहीं करते हैं और आप सब कुछ समेटकर घर लौटते हुए भी ऐसा नहीं करते हैं।’’

यूक्रेन की सीमाओं के पास 150,000 से अधिक रूसी सैनिकों के जमावड़ा होने की आशंका

अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूस ने अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन को मास्को में अपना जवाब प्रस्तुत किया है। हफ्ते की शुरूआत में रूस से तनाव घटाने वाले कुछ संकेत मिलने के बाद स्थिति फिर से विपरीत दिशा में जाती प्रतीत हो रही है। पश्चिमी देशों को यूक्रेन की सीमाओं के पास 150,000 से अधिक रूसी सैनिकों के जमावड़ा होने की आशंका है।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने ब्रसेल्स में पश्चिमी देशेां के गठबंधन की एक बैठक से पहले कहा, ‘‘हमने बयानों के कुछ उलट देखा है। हमने पिछले 48 घंटे में सैनिकों की संख्या में 7,000 तक की वृद्धि देखी है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम काफी गंभीर हैं और खतरे का सामना करने जा रहे हैं, जो अभी पैदा किया जा रहा है।’’ ब्रिटेन के सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हीप्पी ने सैनिकों को वापस बुलाने के रूस के दावे को गलत सूचना का प्रसार करना बताया।

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि रूस के पास ‘‘पर्याप्त सैनिक, पर्याप्त क्षमताएं हैं, जिसके जरिए बहुत कम या बिना किसी चेतावनी के यूक्रेन पर आक्रमण शुरू हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि आप एक ट्रेन पर एक युद्धक टैंक डाल रहे हैं और इसे किसी दिशा में ले जा रहे हैं। यह सैनिकों की वापसी को साबित नहीं करता है।’’

 

यह भी पढ़ें : 

नासा की रिपोर्ट : 22 फरवरी 2022 की दोपहर बड़ा खतरा 1000 फीट तक लंबा एस्टेरॉयड धरती पर कहीं गिर सकता है होगी भारी तबाही

कुशीनगर में कुयें में गिरने से 13 मरे , 12 से अधिक लोगों की हालत गंभीर

कुमार विश्वास का बड़ा आरोप : केजरीवाल खालिस्तान समर्थक, मुझसे कहा- मैं या तो पंजाब राज्य का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा
 

Share this story