मुंबई के समुद्री तट के पास दो संदिग्ध बोट में AK 47 राइफल और कारतूस बरामद, नाकाबंदी कर हाई अलर्ट जारी

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नाव से 3 AK 47 राइफले मिली हैं।
आधी टूटी हालत में नाव उच्च ज्वार के कारण कोकण तट की ओर आ गई, केंद्रीय एजेंसियों को सूचित किया गया है।
एटीएस (ATS) भी इस पर काम कर रही है, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे।
सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं, किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है।
सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मुंबई । रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर तट के पास गुरुवार को एक संदिग्ध नाव मिली है, इस नाव में तीन AK 47 राइफल और कारतूस बरामद हुए हैं। इस घटना के बाद आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस घटना की जानकारी मिलते ही नाकाबंदी कर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एटीएस (ATS) और महाराष्ट्र पुलिस जांच में जुटी है और डिप्टी सीएम फडणवीस ने ये भी बताया कि नाव के मालिक का पता चल गया है वो एक ऑस्ट्रेलिया नागरिक है। दूसरी नाव दूसरी नाव भरण खोल के किनारे पर मिली है। इसमें लाइफ जैकेट और कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं। जिले में अलर्ट जारी किया गया है।
फडणवीस बोले नाव के मालिक का पता चल गया है सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नाव से 3 AK 47 राइफले मिली हैं। आधी टूटी हालत में नाव उच्च ज्वार के कारण कोकण तट की ओर आ गई, केंद्रीय एजेंसियों को सूचित किया गया है। एटीएस (ATS) भी इस पर काम कर रही है, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे। सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं, किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है। सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
डिप्टी सीएम ने कहा इस नाव का नाम लिडिहार है मालिक एक ऑस्ट्रेलियन महिला है
डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले को लेकर भारतीय कोस्ट गार्ड के साथ संपर्क करके तफ्तीश शुरू की है और इस नाव का नाम लिडिहार है। इसकी मालिक एक ऑस्ट्रेलियन महिला है और उस महिला के पति इस नाव के कप्तान हैं। ये नाव मस्कट से यूरोप की तरफ जा रही थी, नाव का इंजन खराब होने पर नाव पर मौजूद लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल दिया। कोरियन नेवी ने फिर रेस्क्यू किया और उन्हें ओमान का सुपुर्द किया। इस नाव को उच्च ज्वार के कारण ये नाव श्रीवर्धन की तरफ आकर उसके किनारे पर आकर लगी।
There is no confirmation of any terror angle. The boat has just drifted here. We are not ruling out anything, investigating all aspects. Police have been asked to be on high alert: Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis pic.twitter.com/w72QVvV1Z7
— ANI (@ANI) August 18, 2022
वहीं इस घटना के बारे में श्रीवर्धन विधायक अदिति तटकरे ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में हथियार-दस्तावेज वाली नाव मिली है। जांच चल रही है, मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एटीएस (ATS) या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम तत्काल नियुक्त करें।
यह भी पढ़ें : शाहनवाज हुसैन के खिलाफ धारा 376/328/120/506 के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश , तीन महीने में करनी होगी पूरी जांच