हिमाचल में बीजेपी के 6-7 विधायक हमारे साथ आ सकते, बोले कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खू , सीएम पद पर फैसला आज

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के संभावित सीएम उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि बीजेपी के 6-7 विधायक हमारे साथ आ सकते। वहीं गुजरात में आज भूपेंद्र पटेल बीजेपी विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाएंगे। इसके लिए प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी विधायकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं।
कांग्रेस की ओर से संभावित सीएम उम्मीदवार सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सबसे स्थिर सरकार होगी। 40 विधायक चुने गए और 3 अन्य विधायकों ने अपना समर्थन देने का वादा किया है। हम 43 विधायक हैं। कांग्रेस से कोई नहीं टूटेगा लेकिन बीजेपी से टूट सकता है। आने वाले समय में कांग्रेस में बीजेपी के 6,7 विधायक आ सकते हैं।”
हिमाचल में सीएम पद पर फैसला आज
हिमाचल प्रदेश में सीएम चेहरे पर आज फैसला होने की पूरी संभावना है। शुक्रवार को पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा ने सभी विधायकों के साथ बैठक की और उनकी राय जानी। इसके बाद एक लाइन का प्रस्ताव पारित हुआ।
हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजे (Himachal Pradesh Result) आने के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए घमासान जारी है। मुख्यमंत्री पद को लेकर राजधानी शिमला (Shimla) में शुक्रवार को बैठक हुई लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। इस बैठक में कांग्रेस के 39 विधायक भी मौजूद रहे। वहीं पार्टी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा, हिमाचल प्रदेश के एआईसीसी प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह मौजूद थे।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से सीएम चेहरे के रूप में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) का नाम सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि प्रतिभा सिंह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कहा था कि आप वीरभद्र सिंह के परिवार को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं।