कुल्लू की सैंज घाटी में बस खाई में गिरी स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत,2 दर्जन से अधिक घायल
 

16 killed including school children who fell into bus ditch in Kullu's Sainj Valley

कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी. उन्होंने बताया कि हादसा सुबह 8 बजे हुआ।  बस में कुछ स्कूली बच्चे भी यात्रा कर रहे थे।

राहत और बचाव का कार्य जारी है।  ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है।  रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की अब तक जान चली गई है। हादसा कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर मार्ग  पर सैंज घाटी  के जांगला इलाके  के पास हुई।  घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्गो के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया है कि राहत और बचाव का कार्य जारी है। 


 


 

कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी. उन्होंने बताया कि हादसा सुबह 8 बजे हुआ।  बस में कुछ स्कूली बच्चे भी यात्रा कर रहे थे।  राहत और बचाव का कार्य जारी है।  ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। 


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया है।  उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला।  पूरा प्रशासन मौके पर है।  घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।  ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।  ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों। 

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर मार्ग पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में एक निजी बस चट्टान से गिर गई। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। कुल्लू की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव अभियान चलाया गया। बस कुल्लू के सैंज घाटी के नियोली-शानशेर रोड से होते हुए सैंज जा रही थी। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने की घायलों के जल्द ठीक होने की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हृदय विदारक बस हादसा हुआ है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।"

 

यह भी पढ़ें :  देश में अगले 30-40 साल भाजपा ही रहेगी हैदराबाद में गरजे अमित शाह

Share this story