महाराष्ट्र और गुजरात में अब तक बारिश से 148 लोगों की मौत , नासिक में मंदिर जलमग्न , अहमदाबाद पानी -पानी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
- अहमदाबाद में रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी पानी
- सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी
- मुंबई में आज सुबह से हो रही भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव
- गोदावरी नदी के किनारे के कई मंदिर जलमग्न
- पुणे और गढ़चिरौली जिलों में भी पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश
मुंबई। महाराष्ट्र और गुजरात में कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सूबे में अब तक 83 लोगों की मौत हो गई है। मुंबई में आज सुबह से हो रही भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी दो दिनों तक मुंबई सहित सात जिलों में रेड अलर्ट तथा 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिन में 65 जान गंवा चुके हैं।
अहमदाबाद में रविवार रात 219 मिमी बारिश हुई। वहीं सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। गुजरात में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है।
रविवार की रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।
महाराष्ट्र में 01 जून से कल तक बारिश से हुए हादसों में अब तक 83 लोगों की मौत
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार महाराष्ट्र में 01 जून से कल तक बारिश से हुए हादसों में अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 164 पशुओं की भी मौत हुई है। उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक जिले में सबसे अधिक 12 मौतें हुई हैं और उसके बाद नागपुर में 4 लोगों की मौत हुई है। यह मौतें बाढ़, बिजली गिरने, भूस्खलन, पेड़ों के गिरने और घरों के ढहने से हुई हैं।
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों सहित राज्य के कई हिस्सों में 1 जून से 10 जुलाई के बीच भारी बारिश हुई है। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश से आज मिलन सब-वे, अंधेरी सब-वे भर गया है। मुंबई नगर निगम कर्मी पंप लगाकर जलनिकासी कर रहे हैं। मुंबई के सायन सर्कल, किंगसर्कल, लालबाग , परेल आदि इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
नासिक जिले (Nashik district) में लगातार भारी बारिश होने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया और गोदावरी नदी के तट पर स्थित कई मंदिर जलमग्न हो गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने नासिक जिले के लिए 14 जुलाई तक 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। पुणे (Pune) और गढ़चिरौली जिलों में भी पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जलस्तर बढ़ने के साथ मुथा नदी में 1,000 क्यूसेक (एक घन फुट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जाएगा। नासिक में कई इलाकों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। इससे गोदावरी समेत दूसरी नदियां उफान पर हैं। गोदावरी नदी के किनारे के कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं। नासिक में तीन लोग लापता हैं।