16 से 21 अक्टूबर , ये हफ्ता कैसा रहेगा : 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये सप्ताह ...

मेष राशि वालों का इनकम सोर्स शुरू हो सकता है। मिथुन राशि वालों के लिए निवेश फायदेमंद रहेगा। इस हफ्ते कर्क राशि वालों को नौकरी में परेशानियों से राहत मिल सकती है। प्रॉपर्टी संबंधी बिजनेस में धनु राशि वालों की फायदेमंद डील होगी।
मकर राशि वालों को बिजनेस में बड़े निवेश से फायदा मिलेगा। इस हफ्ते किया गया निवेश कुंभ राशि के लोगों को आने वाले दिनों में फायदा देगा। मीन राशि के नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक स्थान परिवर्तन मिल सकता है। इनके अलावा इन दिनों वृष राशि वालों की परेशानी बढ़ सकती है। ऑफिस में विवाद होने के भी योग हैं। वहीं, बाकी राशियों के लिए ये हफ्ता ठीकठाक रहेगा।
Newspoint24/ ज्योतिषाचार्य प. बेचन त्रिपाठी दुर्गा मंदिर , दुर्गा कुंड ,वाराणसी
मेष - पॉजिटिव- इस सप्ताह का अधिकतर समय घर की व्यवस्था उचित बनाए रखने में तथा सुख-सुविधाओं जैसी वस्तुओं की खरीदारी में भी व्यतीत होगा। बच्चों की परेशानियों का समाधान करने में उनकी मदद जरूरी है। घर में रिश्तेदारों के आगमन से मधुर माहौल बनेगा।
नेगेटिव- खर्चे बरकरार रहेंगे। इसलिए अपने बजट के अनुसार ही खर्च करने का प्रयास करें। भाई-बहनों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें और इसके लिए आपको ही प्रयास करना होगा। अपनी खास वस्तुओं की संभाल खुद ही करें।
व्यवसाय- बिजनेस में दिक्कतें रहेंगी। इस समय कार्य क्षेत्र में कोई भी निर्णय अकेले ना ले। बल्कि टीम वर्क बनाकर काम करे। इनकम सोर्स शुरू हो सकता है। नौकरीपेशा लोग सरकारी मामले में फंस सकते हैं।
लव- दांपत्य संबंधों में उचित सामंजस्य रहेगा। संबंधियों और मित्रों के साथ गेट-टुगेदर होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से थकान और कमजोरी महसूस होगी। कुछ समय अपने आराम के लिए भी जरूर निकालें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5
वृष - पॉजिटिव- इस सप्ताह अपनी योजनाओं को गोपनीय तरीके से क्रियान्वित करें, इससे किसी का हस्तक्षेप नहीं होगा। कुछ समय अनुभवी लोगों के साथ व्यतीत करने से आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। कोई भी कार्य सीक्रेट रूप से करने से आपको आशातीत सफलता भी मिलेगी।
नेगेटिव- व्यर्थ के खर्चों में कटौती करने से आपकी आर्थिक समस्या काफी हद तक सुलझ सकती हैं। परंतु अपनी महत्वपूर्ण वस्तुएं, दस्तावेज को अधिक संभालकर रखें। किसी तरह का नुकसान होने से उसका असर आपकी सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।
व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। दूरदराज के क्षेत्रों से संबंधित कार्यों मैं बेहतरीन सफलता मिलेगी। सरकारी मामलों को जल्दी ही सुलझाने का प्रयास करें। परेशानी बढ़ सकती है। ऑफिस में किसी साथी से विवाद हो सकता है।
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य उचित बनाकर रखें तथा एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करें। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- विपरीत परिस्थिति बनने की वजह से अवसाद और डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस हो सकती है। सकारात्मक रहे तथा योगा और मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
मिथुन - पॉजिटिव- इस सप्ताह किसी खास प्रोजेक्ट पर निवेश करना बहुत ही लाभदायक रहेगा। भविष्य में भी इसके उचित परिणाम बने रहेंगे। इसलिए मौके को हाथ से जाने ना दें। असमंजस की स्थिति में घर के अनुभवी सदस्य की सलाह लेना भी उचित रहेगा।
नेगेटिव- अनजान लोगों के संपर्क में ना आए। कुछ लोग आप को बरगलाने की भी कोशिश करेंगे। परंतु आप अपने कार्यों में ही व्यस्त रहें। इस समय किसी भी तरह की यात्रा करना व्यर्थ जा सकता है। दूसरों के मामले सुलझाने के चक्कर में अपने कार्यों को अधूरा ना छोड़े।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ समस्याएं आने के बावजूद गतिविधियां चलती रहेगी। बदलाव संबंधित कार्यों के उचित परिणाम हासिल होंगे। कारोबारी पड़ोसियों की गतिविधियों से सचेत रहें। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रह सकती है।
लव- पति-पत्नी आपसी संबंधों में गलतफहमी ना आने दे। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक थकान की वजह से नसों में खिंचाव और दर्द महसूस होगा। योगा और व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7
कर्क - पॉजिटिव- आप किसी मुश्किल कार्य को अपनी मेहनत से हासिल कर लेंगे। जिससे मन में असीम शांति महसूस होगी। घर के रखरखाव संबंधी गतिविधियां होंगी।
नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी वाद-विवाद को धैर्य से सुलझाने का प्रयास करें। कुछ अनावश्यक खर्चे बने रहेंगे। इस समय अपनी जरूरतों को सीमित रखना होगा। कुछ समय बच्चों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में भी अवश्य लगाएं, इससे उनका मनोबल बना रहेगा।
व्यवसाय- इस हफ्ते बिजनेस में आसपास के लोगों से प्रतिस्पर्धा रहेगी परंतु जीत आपकी सुनिश्चित है। कामकाज संबंधी गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव आएगा। युवाओं को इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। नौकरी में चल रही परेशानियां दूर होने से राहत मिलेगी।
लव- सभी पारिवारिक सदस्यों में आपसी सामंजस्य उचित बना रहेगा। जिससे घर में सुख-शांति रहेगी। लव पार्टनर से मुलाकात हो सकती है।
स्वास्थ्य- इस समय सुस्ती और आलस बहुत ज्यादा हावी रहेंगे। स्वस्थ रहने के लिए सकारात्मक रहे तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2
सिंह - पॉजिटिव- परिवार में कुछ समय से चल रही गलतफहमियां इस सप्ताह आपकी मध्यस्थता से हल होगी। वरिष्ठ लोगों की सलाह का अनुसरण करना आपके लिए हितकारी रहेगा। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलने से सुकून और राहत महसूस करेंगे।
नेगेटिव- आलस की वजह से आपके कुछ बनते काम रुक भी सकते हैं। अपनी कमियों को सुधारने की कोशिश करें तथा अपनी शारीरिक क्षमता को मजबूत रखें। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जबरदस्त मेहनत की जरूरत है।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य कर्मचारियों और सहयोगियों की मदद से कार्य सुचारु रुप से चलते रहेंगे, लेकिन बिजनेस में ज्यादा फायदे की उम्मीद न करें। इस समय बिजनेस से संबंधित अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की भी जरूरत है।
लव- परिवार के साथ मनोरंजक प्रोग्राम बनाना यादगार पलों में शामिल होगा। अविवाहित लोगों के लिए विवाह संबंधी रिश्ता आने की संभावना है।
स्वास्थ्य- कोई पुराना रोग पुनः उठ सकता है। वर्तमान वातावरण की वजह से सुरक्षा संबंधी नियमों का उल्लंघन ना करें। संतुलित दिनचर्या और खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1
कन्या - पॉजिटिव- इस सप्ताह किसी समस्या का समाधान मिलने से सुकून महसूस करेंगे। आपके आत्मविश्वास और मनोबल के समक्ष आपके विरोधी टिक नहीं पाएंगे। रुका हुआ या उधार दिया पैसा वसूल करने के लिए अच्छा समय है, इसलिए कोशिश करते रहें।
नेगेटिव- दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, क्योंकि वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़े होने के आसार हैं। चल रहे विवादित मामले किसी की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें। इस समय किसी भी यात्रा करना समय और पैसे का नुकसान ही है।
व्यवसाय- इस वक्त बिजनेस संबंधी गतिविधि सामान्य रखें। दूसरों के मामलों में ना उलझकर अपने कार्यों पर ही ध्यान दें। बिजनेस संबंधी नए ऑर्डर मिल सकते हैं, जो आने वाले दिनों में फायदेमंद रहेंगे। कोई व्यवसायिक यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है।
लव- परिवार के साथ किसी समारोह अथवा डिनर आदि पर जाने का अवसर बनेगा। तथा आपसी मेल मिलाप तथा साथ समय व्यतीत करना सबको खुशी देगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को लापरवाही में ना लें। तुरंत इलाज लेना जरूरी है साथ ही व्यवस्थित दिनचर्या भी रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
तुला - पॉजिटिव- घर में किसी नवीन वस्तु की खरीदारी संभव है। निकट संबंधियों तथा मित्रों के साथ किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर लाभदायक विचार-विमर्श होगा। जिससे आप भावनात्मक रूप से सशक्त महसूस करेंगे। तथा किसी भी प्रकार की परेशानियों का हल निकालने में आप सफल रहेंगे।
नेगेटिव- आपके कुछ नजदीकी संबंध ही आपके लिए गलतफहमियां उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें। परंतु निश्चिंत भी रहें आप का अहित नहीं होगा। आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत है।
व्यवसाय- इस सप्ताह कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रूप से चलती रहेंगी। और आप अपनी योग्यता से कुछ खास अनुबंध भी हासिल करेंगे। राजकीय कामों में रुकावट आने के बाद ही समस्या सुलझेगी, इसलिए कुछ अधिकारियों की मदद जरूर लें। ऑफिस में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा।
लव- दांपत्य जीवन सुख-शांति पूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में मनमुटाव की स्थिति बनाने से दूरियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- अपनी समस्याओं को किसी विश्वसनीय व्यक्ति से जरूर सांझा करें। अन्यथा अवसाद या डिप्रेशन जैसी स्थिति हावी हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5
वृश्चिक - पॉजिटिव- इस सप्ताह प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात लाभदायक और सम्मानजनक साबित होगी। अपना पूरा ध्यान अपने काम तथा आर्थिक गतिविधियों में केंद्रित रहेगा। परिवारजनों का भी उचित सहयोग रहेगा। अचानक ही किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात आपको एक नई दिशा भी सुझाएगी।
नेगेटिव- इस समय संतान का मनोबल बनाए रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि वह अपने करियर को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे। बिना मतलब दूसरों की परेशानियों में ना उलझे, इससे खुद का ही नुकसान होगा। और कार्यों में भी विघ्न रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में नए जनसंपर्क फायदेमंद रहेंगे। कर्मचारियों और साथियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा। इनकम सामान्य रहेगी। प्रतिद्वंद्वियों के बीच चल रही राजनीति से खुद को अलग ही रखें।
लव- अपने वैवाहिक संबंधों तथा परिजनों के लिए भी समय अवश्य निकालें। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- तनाव और चिंता जैसी स्थिति से बचे तथा सकारात्मक बने रहे। स्वास्थ्य संबंधी हल्की-फुल्की परेशानियां रहेंगी।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9
धनु - पॉजिटिव- अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएं। इसका उचित प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात खुशी और ताजगी देगी। आप अपने कार्यों पर भी ज्यादा एकाग्रता से ध्यान दे पाएंगे।
नेगेटिव- कोई महत्वपूर्ण काम समय पर पूरा ना होने से तनाव रह सकता है। इसलिए अपने ऊपर काम का ज्यादा बोझ ना ले। बेहतर होगा कि अपने महत्वपूर्ण कार्यों को ही प्राथमिकता दें। आपसी संबंधों में चल रही छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज कर दे।
व्यवसाय- इस सप्ताह अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे, क्योंकि आपके कार्यों का श्रेय कोई अन्य व्यक्ति ले सकता है। कार्य क्षेत्र में इस समय हर गतिविधि पर नजर रखना जरूरी है। प्रॉपर्टी संबंधी बिजनेस में फायदेमंद डील होने की संभावना है।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा और अनुशासित रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात पुरानी यादों को ताजा करेगी।
स्वास्थ्य- अपनी सामर्थ्य से अधिक कार्यभार लेने से स्वास्थ्य प्रभावित होगा। उचित आराम अवश्य लें तथा मेडिटेशन के लिए भी कुछ समय जरूर निकालें
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8
मकर - पॉजिटिव- आप अपनी मेहनत और प्रतिभा से किसी भी मुश्किल काम को पूरा करके ही दम लेंगे। परिवार जनों के साथ घर के लिए नवीन वस्तुओं की खरीददारी जैसे कार्य होंगे। बच्चों की किसी विशेष समस्या का निवारण होने से राहत मिलेगी। मानसिक सुकून बना रहेगा।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। पिता-पुत्र के बीच कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है। घर के कोई इलेक्ट्रिक आइटम खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा। युवा वर्ग मौज मस्ती में पड़कर अपने करियर अथवा पढ़ाई के साथ खिलवाड़ ना करें।
व्यवसाय- बिजनेस में बड़ा निवेश करने का प्लान है तो तुरंत कार्यवाही करें। फायदा मिलेगा। आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी मिलेगा। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने से नौकरी प्राप्ति की संभावना है।
लव- परिवार में चल रहा किसी वाद-विवाद से वातावरण बिगड़ सकता है। प्रेम संबंधों मे मधुरता रहेगी।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी नियमित जांच अवश्य करवाएं। ज्यादा गरिष्ठ भोजन के सेवन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
कुंभ - पॉजिटिव- इस सप्ताह अत्यधिक व्यस्तता के कारण घर पर अधिक समय नहीं व्यतीत कर पाएंगे, परंतु आपने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने से प्रसन्नता और सुकून रहेगा। इस समय निवेश करना भविष्य में फायदेमंद रहेगा। घर में किसी भी संबंधी का आगमन भी होगा।
नेगेटिव- व्यर्थ की गतिविधियों में आपका बहुत अधिक अपव्यय हो सकता है। बजट का ध्यान रखें तथा इस समय किसी प्रकार की उधारी भी ना करें। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। इस वक्त किसी भी तरह की आवाजाही करना नुकसानदायक रहेगी।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में कुछ ना कुछ चुनौतियां आएंगी इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना स्थगित ही रखें। क्योंकि अन्य कार्यों में व्यस्तता की वजह से आप अपने काम के प्रति ध्यान नहीं दे पाएंगे। हालांकि स्टाफ और कर्मचारियों का उचित सहयोग बना रहेगा।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल का अभाव रहेगा। परंतु आपसी सामंजस्य द्वारा आप उन्हें सुलझाने में भी सक्षम रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी खटास ना आने दे।
स्वास्थ्य- गुस्से और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर काबू रखें। इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य और कार्य क्षमता पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3
मीन - पॉजिटिव- इस सप्ताह दौड़-धूप की अधिकता तो रहेगी परंतु कार्य की सफलता आपकी थकान को दूर भी कर देगी। अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन भी बना रहेगा। घर में किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्र के आने से चहल-पहल और वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- कभी-कभी आपका ध्यान कुछ गलत कार्यों की ओर प्रेरित हो सकता है, जिसकी वजह से समय और पैसे की बर्बादी ही होगी। अध्ययनरत विद्यार्थी आलस और सुस्ती को अपने ऊपर हावी ना होने दें। वरना इसका असर आप के रिजल्ट पर पड़ेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में ज्यादा जिम्मेदारियां रहेंगी। इस समय घर परिवार की उलझनों से ध्यान हटाकर अपने व्यवसाय पर ध्यान दें। नौकरीपेशा लोगों को मन मुताबिक स्थान परिवर्तन मिल सकता है इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक तथा प्रयासरत रहें।
लव- जीवनसाथी का सहयोग परिवार के वातावरण को शांतिपूर्ण तथा अनुशासित बनाकर रखेगा। किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बन सकती है।
स्वास्थ्य- सकारात्मक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखें। माइग्रेन व सिरदर्द जैसी दिक्कत से बचने के लिए तनाव मुक्त रहें तथा उचित आराम भी ले।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8