वैशाख अमावस्या पर करें ये उपाय : जीवन में व्याप्त दुख और संकट से छुटकारा मिलेगा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
सनातन धर्म में अमावस्या की तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है जो कि हर महीने आती है। अमावस्या तिथि के देवता वैसे तो पितरों को माना जाता है। मगर अभी वैशाख का महीना चल रहा है ऐसे में इस महीने पड़ने वाली अमावस्या पर भगवान विष्णु की पूजा करना उत्तम माना जाता है। अमावस्या की तिथि पर स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप के कार्य करने से साधक को अपार कृपा व फल की प्राप्ति होती है।
इस बार अमावस्या 20 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन पितरों के निमित्त अगर श्राद्ध और तर्पण किया जाए तो इससे पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और पितर प्रसन्न होकर वंश वृद्धि व सफलता का आशीर्वाद देते हैं। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के अलावा कुछ उपायों को भी करना उत्तम माना जाता है ऐसा करने से जीवन के सभी दुख व संकट का नाश हो जाता है। तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते है।
अमावस्या पर करें ये उपाय—
अगर आप पर कर्ज को बोझ बढ़ता जा रहा है और आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप वैशाख मास में पड़ने वाली अमावस्या के दिन सत्तू का दान जरूर करें। मान्यता है कि इस दिन सत्तू का दान करने से अक्षय फल मिलता है और साथ ही पितृदोष भी दूर हो जाता है इसके अलावा आर्थिक स्थिति व कर्ज के बोझ से मुक्ति मिलती है।
वही अगर आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है या फिर बुरी शक्तियां आपके जीवन में परेशानियां खड़ी कर रही है तो ऐसे में आप अमावस्या के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में व्याप्त सभी दुख दूर हो जाता है और नकारात्मकता से सभी मुक्ति मिलती है।