हनुमान जयंती पर कौन-से शुभ योग बन रहे हैं और राशि अनुसार कौन-से उपाय आप कर सकते हैं

Newspoint24/ ज्योतिषाचार्य प. बेचन त्रिपाठी दुर्गा मंदिर , दुर्गा कुंड ,वाराणसी
वाराणसी। हनुमान जयंती पर मंदिरों में विशेष आयोजन व साज-सज्जा आदि की जाती है। साथ ही हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा व उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आगे जानिए इस बार हनुमान जयंती पर कौन-से शुभ योग बन रहे हैं और राशि अनुसार कौन-से उपाय आप कर सकते हैं…
इन शुभ योगों में मनाया जाएगा ये पर्व
ज्योतिषाचार्य प. बेचन त्रिपाठी दुर्गा मंदिर , दुर्गा कुंड ,वाराणसी के अनुसार, इस बार चैत्र पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 15 अप्रैल, शुक्रवार की रात 02:25 से होगी और समापन 16 अप्रैल, शनिवार की रात 12:24 पर होगा। उदया तिथि 16 अप्रैल को होने इसी दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाना शास्त्र सम्मत रहेगा। इस दिन सूर्योदय चित्रा नक्षत्र में होगा, उसके बाद हस्त नक्षत्र दिन भर रहेगा। साथ ही इस दिन हर्षण और रवि नाम के 2 शुभ योग भी बन रहे हैं, जिसके चलते इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें : हनुमान जयंती पर अगर इन 108 नामों का जाप किया जाए तो और भी शुभ रहता है
राशि अनुसार ये उपाय करें
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, हनुमान जयंती पर राशि अनुसार उपाय करने से हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय बहुत ही आसान हैं, जिन्हें हर कोई कर सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…
- मेष राशि- हनुमानी को लाल वस्त्र एवं सिंदूर अर्पण करें।
- वृषभ राशि- हनुमानजी को चमेली के तेल का दीपक एवं सफेद फूल अर्पण करें।
- मिथुन राशि- हनुमानजी को बीड़ा अर्पण करें एवं गुलकंद का भोग लगाएं।
- कर्क राशि- हनुमानजी को मावे से बनी मिठाई अर्पण करें।
- सिंह राशि- हनुमानजी को लाल पुष्पों की माला एवं मिष्ठान्न अर्पण करें।
- कन्या राशि- हनुमानजी को तेल का दीपक एवं बेसन से बनी मिठाई अर्पण करें।
- तुला राशि- हनुमानजी को तला हुआ भोजन, एवं शाक अर्पण करें।
- वृश्चिक राशि- हनुमानजी को मूंग का हलवा एवं उड़द के बडे अर्पण करें।
- धनु राशि- हनुमानजी को सरसो तेल से स्नान कराकर, सिंदूर एवं मिष्ठान्न अर्पण करें।
- मकर राशि- हनुमानजी को श्वेत पुष्प एवं लाल वस्त्र अर्पण करें।
- कुंभ राशि- हनुमानजी को शर्बत एवं ईत्र अर्पण करें।
- मीन राशि- हनुमानजी को लाल ध्वज एवं चमेली के पुष्प के साथ आक के पत्ते की माला अर्पण करें।