वैशाख माह की अमावस्या को शनि अमावस्या, सूर्यग्रहण और त्रिग्रही युति का संयोग ये उपाय दिलाएंगे आपको शनि कृपा

The combination of Shani Amavasya, Solar Eclipse and Trigrahi conjunction on the new moon of Vaishakh month will give you Shani's grace

Newspoint24/ ज्योतिषाचार्य प. बेचन त्रिपाठी दुर्गा मंदिर , दुर्गा कुंड ,वाराणसी


वाराणसी। इस बार शनिश्चरी अमावस्या का योग 30 अप्रैल को बन रहा है। इसके साथ ही इस दिन सूर्यग्रहण भी है। ऐसा योग बनना दुर्लभ घटना है। ज्योतिषाचार्य प. बेचन त्रिपाठी दुर्गा मंदिर , दुर्गा कुंड ,वाराणसी के अनुसार, 30 अप्रैल को होने वाला ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इससे संबंधित कोई भी नियम जैसे सूतक आदि मान्य नहीं होगा। इस बार वैशाख माह की अमावस्या तिथि 29 अप्रैल को देर रात 12.57 मिनट से प्रारंभ हो रही है और यह तिथि 30 अप्रैल की रात 01.57 मिनट पर समाप्त होगी।

शनि अमावस्या, सूर्यग्रहण और त्रिग्रही युति का संयोग
प. बेचन त्रिपाठी के अनुसार, ग्रहण की शुरूआत 30 अप्रैल, शनिवार की मध्य रात्रि को 12.15 से होगी और समापन सुबह 04.07 होगा। ये ग्रहण दक्षिणी/पश्चिमी अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और अंटार्कटिका आदि देशों में दिखाई देगा। इस बार शनि अमावस्या और सूर्यग्रहण के साथ-साथ मेष राशि में त्रिग्रही संयोग भी बन रहा है। ये अत्यंत दुर्लभ घटना है। इस दिन मेष में सूर्य, चंद्रमा और राहु मेष राशि में रहेंगे, जिनसे त्रिग्रही योग बनेगा। 

ये उपाय दिलाएंगे आपको शनि कृपा


1. शनि अमावस्या पर शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा-आराधना करें। शनिदेव को काला तिल, सरसो का तेल, नीले रंग का फूल जरूर चढ़ाएं। शनि चालीसा का पाठ करने से और भी जल्दी शुभ फलों की प्राप्ति होती है। 


2. जिन लोगों पर शनिदोष, शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का प्रभाव है उन्हें शनि से जुड़े मंत्रों का जाप करना चाहिए। शनि मंत्रों का जाप रुद्राक्ष की माला या नीलम रत्न की माला से करना चाहिए। 


3. शनि अमावस्या पर गरीबों को भोजन कराने और असहाय लोगों की मदद करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं। इस दिन कुष्ठ रोगियों को तेल में पका भोजन जैसे पुरी-भजिए आदि दान करना चाहिए।


4. इस दिन पितृ तर्पण, पितृ कर्मकांड, नदी-सरोवर स्नान तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करना बेहद शुभ एवं पुण्य फलदायी माना जाता है। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।  


5. शनि अमावस्या पर सामूहिक रूप से घर के सभी सदस्यों को बैठकर सरसो के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया पर 3 राशि वालों के लिए दिन बहुत ही शुभ रहने वाला जानिए कौन-सी हैं वो 3 राशियां…    

Share this story