Dhanteras 2022: धनतेरस पर गणेश जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल  

Dhanteras 2022: If you are going to buy the idol of Ganesh ji and Mata Lakshmi on Dhanteras, then definitely take care of these things

सुख-समृद्धि और धन वैभव प्रदान करने वाले इस त्योहार में मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है।  इस दिन गणेश जी और माता लक्ष्मी की नई मिट्टी की मूर्ति स्थापित की जाती है, जो पूरे साल भर रखी रहती है।

लक्ष्मी गणेश की ये मूर्ति धनतेरस के दिन खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी गणेश जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें, जिससे कि पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो।

Newspoint24/ज्योतिषाचार्य प. बेचन त्रिपाठी दुर्गा मंदिर , दुर्गा कुंड ,वाराणसी  
 

हिंदू धर्म में दिवाली को प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। सुख-समृद्धि और धन वैभव प्रदान करने वाले इस त्योहार में मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है।  इस दिन गणेश जी और माता लक्ष्मी की नई मिट्टी की मूर्ति स्थापित की जाती है, जो पूरे साल भर रखी रहती है। लक्ष्मी गणेश की ये मूर्ति धनतेरस के दिन खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप भी गणेश जी और माता लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का जरूर ख्याल रखें, जिससे कि पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो।


लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें ...

बैठी मुद्रा में हो

diwali thali in front of idols of lord ganesha and goddess lakshmi - laxmi ganesh stock pictures, royalty-free photos & images
लक्ष्मी गणेश जी मूर्ति ऐसी है जिसमें वह बैठी मुद्रा में नजर आ रहे हैं। कभी भी ऐसी मुद्रा में मूर्ति न खरीदे जिसमें वह खड़ी मुद्रा में हो।

इस तरह हो गणेश जी की सूंड

मूर्ति खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि  गणेश जी की सूंड बाएं ओर मुड़ी हो। ऐसी मूर्ति की पूजा करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें की सूंड़ में दो घुमाव न हो।


ऐसी खरीदें मां लक्ष्मी की मूर्ति

मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति खरीदे जिसमें वह कमल में विराजमान हो और उनके हाथ वर मुद्रा में हो और धनवर्षा कर रहा हो।

गणेश मूर्ति में मूषक जरूर

भगवान गणेश की मूर्ति खरीदते समय मूषक यानी चूहा का जरूर ध्यान रखें। मूर्ति में इनके न होने पर दोष लगता है। मूषक की सवारी करते हुए गणेश जी की मूर्ति भी शुभ मानी जाती है।

एक साथ जुड़ी मूर्ति न खरीदे

भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की ऐसी मूर्ति बिल्कुल न खरीदे जिसमें दोनों एक में ही जुड़ी हो। हमेशा विग्रह यानी अलग-अलग मूर्ति खरीदनी चाहिए।  

मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति न खरीदें

मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति न खरीदे जिसमें वह उल्लू में सवार हो। ऐसी मूर्ति अलक्ष्मी या काली लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है। इसके साथ ही खड़ी मुद्रा में मां लक्ष्मी की मूर्ति न खरीदें।

इस दिशा में रखें लक्ष्मी गणेश की मूर्ति

पूजा करते समय गणपति और लक्ष्मी माता की मूर्ति घर की पूर्व दिशा या घर के मध्य स्थान पर रखें और फिर विधिवत पूजा करें।

यह भी पढ़ें :

 

दिवाली 2022 : सितारों की ऐसी स्थिति पिछले 2000 सालों में अब तक नहीं बनी , लक्ष्मी पूजा के समय चित्रा नक्षत्र रहेगा और पांच राजयोग बनेंगे

तंत्र-मंत्र के लिए खास होती है दीपावली की रात, धन लाभ के लिए करें ये उपाय

दिवाली और सूर्य ग्रहण : एक दिन पहले मनाई जाएगी दिवाली, अगले दिन सूर्य ग्रहण , जानें यूपी के प्रमुख शहरों में कब से लगेगा सूर्य ग्रहण

दीपावली की रात श्मशान सहित इन 4 जगहों पर भी लगाएं दीपक, जानें इसके पीछे है क्या है कारण

अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजन (25 अक्तूबर) पर सूर्यग्रहण की छाया, गोवर्धन पूजा, अन्नकूट व भाई दूज 26 को

 

Share this story