श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इन मंत्रों के जप से संतान सुख, और जीवन के काम में आने वाली बाधा दूर होती    

Chanting of these mantras on Shri Krishna Janmashtami will remove the obstacles in the work of children, happiness and life
यदि विवाह के कई वर्ष बाद भी आपको अभी तक संतान सुख नहीं मिल पाया है और आपकी गोद अभी तक सूनी है तो अपने इस कष्ट को दूर करने और मनचाही संतान को पाने के लिए इस साल जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कान्हा के इस मंत्र का वैजयंती या फिर तुलसी की माला से जप करें। 

Newspoint24/ज्योतिषाचार्य प. बेचन त्रिपाठी दुर्गा मंदिर , दुर्गा कुंड ,वाराणसी
 

भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष में पड़ने वाली अष्टमी का पूरे साल इंतजार करते हैं श्रीकृष्ण के भक्त , क्योंकि इसी दिन मुरली मनोहर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। जिसे मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में कान्हा से जुड़े तीर्थ स्थानों पर पहुंचते हैं और जो लोग किसी कारणवश ऐसे पावन तीर्थों पर नहीं जा पाते हैं, वे अपने घर में विधि-विधान से लड्डू गोपाल की पूजा, जप-तप आदि करते हैं।  सनातन धर्म में किसी भी जपे जाने वाले मंत्र का बहुत महत्व होता है।  ऐसे में जन्माष्टमी पर नंद गोपाल की कृपा बरसाने वाला चमत्कारिक मंत्र जानने के लिए के लिए जपें। 

संतान सुख दिलाने वाला मंत्र के जप से सूनी गोद भर जाती है  
यदि विवाह के कई वर्ष बाद भी आपको अभी तक संतान सुख नहीं मिल पाया है और आपकी गोद अभी तक सूनी है तो अपने इस कष्ट को दूर करने और मनचाही संतान को पाने के लिए इस साल जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कान्हा के इस मंत्र का वैजयंती या फिर तुलसी की माला से जप करें। 

ॐ देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते, देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगत:।।

जीवन के काम में आने वाली बाधा दूर करने का मंत्र
जीवन में कई बहुत प्रयास और परिश्रम के बावजूद व्यक्ति के काम नहीं पूरे हो पाते हैं और उसमें तमाम तरह की अड़चन एक के बाद एक आती ही चली जाती हैं. यदि आपके साथ भी इन दिनों कुछ ऐसा ही चल रहा है और आप अपने अधूरे पड़े काम को लेकर बहुत चिंतित हैं तो अपनी चिंताओं को दूर करने के लिए इस जन्माष्टमी पर कान्हा की पूजा करते समय नीचे दिए गए मंत्र का जप पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ कीजिए.

मंत्र: 
ॐ श्रीं नम: श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा।।

शीघ्र विवाह के लिए जपें ये मंत्र
सनातन परंपरा में समय पर सुयोग्य लड़के या लड़की के साथ विवाह होना भी एक सौभाग्य माना गया है, लेकिन कई बार कुछ लोगों को यह बहुत समय बीत जाने के बाद भी नहीं प्राप्त हाे पाता है। यदि आपके अथवा आपके परिवार के साथ यह समस्या बनी हुई है तो शीघ्र ही मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए नीचे दिए गए भगवान श्रीकृष्ण मंत्र पूरी श्रद्धा विश्वास के साथ जपें।

मंत्र : 
ॐ क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्ल्भाय स्वाहा।।

रोजी-रोजगार व करियर में सफलता दिलाने वाला मंत्र
यदि आप अपनी रोजी-रोजगार की सफलता को लेकर बहुत परेशान चल रहे हैं और बहुत परिश्रम के बावजूद भी करियर-कारोबार में तरक्की नहीं हो पा रही है तो इस साल जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में नीचे दिए गये मंत्र कर जप करना बिल्कुल न भूलें। इससे न सिर्फ आपको अपने करियर में बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

मंत्र: 
ॐ श्री कृष्णः शरणं ममः।।

सुख और सौभाग्य दिलाने वाला मंत्र
कलयुग में भगवान श्री कृष्ण की साधना सभी दु:खों को दूर करने वाली मानी गई है। भगवान श्री कृष्ण की पूजा से जुड़े तमाम मंत्रों में नीचे दिया गया मंत्र न सिर्फ बेहद सरल बल्कि शीघ्र ही सभी प्रकार के सुख और सौभाग्य को दिलाने वाला माना गया है। इसलिए यदि आपको संस्कृत के मंत्रों को पढ़ने में कठिनाई आए तो आप नीचे दिए गये सरल मंत्र इस जन्माष्टमी में जरूर जपें।

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे,

हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।


यह भी पढ़ें : 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 : महालक्ष्मी योग, बुधादित्य योग में मनाई जायेगी , जानें कब तक रहेगी अष्टमी तिथि

ये हैं श्रीकृष्ण के 5 सबसे प्रसिद्ध और सुरीले भजन, सुनते ही आप भी झूमने लगेंगे

जन्माष्टमी पर घर ले आएं ये 5 खास चीज, धन लाभ के साथ-साथ जो चाहेंगे वो मिलेगा!

कान्हा प्रिय है मोरपंख, घर में रखने से मिलते हैं शुभ फल, जानें इसके महत्व और फायदे

Share this story