वीर दास मामले में कांग्रेस में दो राय : सिब्बल , शशि थरूर ने समर्थन किया ,अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा ठीक नहीं

Congress has two views on Vir Das case: Sibal, Shashi Tharoor supported, Abhishek Manu Singhvi said not right

कपिल सिब्बल के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी वीर दास का समर्थन किया है।

उन्होंने उनकी प्रस्तुति का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि

‘‘एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, खड़े होने का असली मलतब सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि नैतिक रूप से जानता है। 

Newspoint24/ एजेंसी इनपुट के साथ 

नयी दिल्ली। अमेरिका में दी गई प्रस्तुति के बाद चर्चा में आए हास्य कलाकार वीर दास का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि यहां ‘दो भारत’ हैं, लेकिन लोग नहीं चाहते कि कोई इस बारे में दुनिया को बताएं, क्योंकि ‘हम लोग असहिष्णु और पाखंडी हैं।’


वहीं वीर दास की प्रस्तुति पर कांग्रेस के ही नेता व प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि दुनिया के सामने देश के बारे में गलत कहना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक शासन के समय पश्चिमी दुनिया के सामने भारत को सपेरों और लुटरों के देश के तौर पर पेश करने वाले लोग आज भी हैं।’’


थरूर ने भी किया समर्थन
कपिल सिब्बल के अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी वीर दास का समर्थन किया है। उन्होंने उनकी प्रस्तुति का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि ‘‘एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, खड़े होने का असली मलतब सिर्फ शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि नैतिक रूप से जानता है। वीर दास ने करोड़ों लोगों के लिए छह मिनट में बात रखी। बेहतरीन।’’


क्या है पूरा मामला
कॉमेडियन वीर दास ने बीते सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक से अपलोड किया गया यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी हालिया प्रस्तुति का हिस्सा था। इस छह मिनट के वीडियो में दास ने देश के कथित दोहरे चरित्र के बारे में बात की। उन्होंने कोविड-19 महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं और हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों को अपनी प्रस्तुति में उठाया। इस वीडियो क्लिप का एक हिस्सा काफी वायरल हो रहा है। इसमें वीर दास कह रहे हैं कि ‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन में स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है।’

Share this story